scorecardresearch
 

शुरू हुआ मलमास, दान-पुण्य बनाएगा धनवान

सूर्य के एक राशि से दूसरी राशि में परिवर्तन को संक्रान्ति कहते हैं और जब दो पक्षों में संक्रान्ति नहीं होती है, तब अधिक मास होता है, जिसे मलमास या फिर खरमास भी कहते हैं...

Advertisement
X
मलमास 2016
मलमास 2016

Advertisement

सूर्य के एक राशि से दूसरी राशि में परिवर्तन को संक्रान्ति कहते हैं. जब दो पक्षों में संक्रान्ति नहीं होती है, तब अधिक मास होता है, जिसे मलमास या फिर खरमास भी कहते है. यह स्थिति 32 माह और 16 दिन में होती है यानि लगभग हर तीन वर्ष बाद मलमास पड़ता है.

इस मंत्र का जाप खोलेगा किस्मत के ताले...

क्या है मलमास?
खरमास लगने पर एक माह तक के लिए सारे शुभ कार्य वर्जित माने गए हैं. सूर्य जब बृहस्पति की राशि धनु या फिर मीन में होता है तो ये दोनों राशियां सूर्य की मलीन राशि मानी जाती है. वर्ष में दो बार सूर्य बृहस्पति की राशियों के संपर्क में आता है. प्रथम दृष्टा 15-16 दिसंबर से 14-15 जनवरी और द्वितीय दृष्टा 14 मार्च से 13 अप्रैल. द्वितीय दृष्टि में सूर्य मीन राशि में रहते हैं.

Advertisement

जानिये शाम में क्यों नहीं लगाते झाड़ू

क्यों होते हैं इस माह में शुभ काम वर्जित
सूर्य की गणना के आधार पर प्रायः इन दोनों माह को धनु मास और मीन मास कहा जाता है. इन दोनों महीनों में मांगलिक कार्यों पर विराम लग जाता है. इस माह के दौरान विवाह, गृह प्रवेश, वास्तु पूजा आदि शुभ काम नहीं किए जाते हैं. मलमास माह के दौरान दान-पुण्य करना चाहिए, मान्याताओं के अनुसार ऐसा करने से देवों की कृपा बनी रहती है और घर में सुख संपन्नता बनी रहती है.

क्या करें मलमास में...
इस महीने भगवत गीता, श्री राम जी की आराधना, कथा वाचन और विष्णु की उपासना करनी चाहिए. दान, पुण्य, जप और भगवान का ध्यान लगाने से कष्ट दूर हो जाते हैं.

मंदिर में घंटी बजाने से होती है धनवर्षा, जानें और क्या हैं फायदे... 

क्या न करें..
मलमास में गृह प्रवेश, मुण्डन, यज्ञोपवीत, विवाह, गृह निर्माण, भूमि व प्रापर्टी में निवेश, नया वाहन, नया व्यवसाय आदि चीजों करना वर्जित बताया गया है. नया वस्त्र पहना भी वर्जित है.

श्री हरि के इन नामों को जाप करेगा कल्याण...
1- विष्णु.
2- नारायण.
3- कृष्ण.
4- गोविन्द.
5- दामोदर.
6- ह्रषीकेश.
7- केशव.
8- माधव.
9- जनार्दन.
10- गरूडध्वज.
11- पीताम्बर.
12- अच्युत.
13- उपेन्द्र.
14- चक्रपाणि.
15- चतुर्भुज.
16- पद्यनाभ.
17- मधुरिपु.
18- वासुदेव.
19- त्रिविक्रम.
20- देवकीनन्दन.
21- श्रीपति.
22- पुरूषोत्तम.
23- वनमाली.
24- विश्वम्भर.
25- पुण्डरीकाक्ष.
26- वैकुण्ठ.
27- दैत्यारि.

Advertisement
Advertisement