Nag Panchami 2023 kab hai: सावन मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी का त्योहार मनाया जाता है. हिंदू धर्म में नागों की पूजा के इस पावन पर्व का बहुत महत्व है. इस दिन भगवान शिव के आभूषण नाग देव की उपासना की जाती है. धार्मिक शास्त्रों के अनुसार, नागों की पूजा करने से आध्यात्मिक शक्ति, अपार धन और मनोवांछित फल की प्राप्ति हो सकती है. इस बार नाग पंचमी का त्योहार 21 अगस्त, सोमवार को मनाया जाएगा. इस पावन पर्व पर महिलाएं नाग देवता की पूजा करती हैं और सांपों को दूध अर्पित करती हैं. इस दिन स्त्रियां अपने भाइयों तथा परिवार की सुरक्षा के लिये प्रार्थना भी करती हैं.
नाग पंचमी शुभ मुहूर्त (Nag Panchami 2023 Shubh Muhurat)
हिंदू पंचांग के अनुसार, नाग पंचमी का त्योहार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है. इस दिन पंचमी तिथि की शुरुआत 21 अगस्त को रात 12 बजकर 21 मिनट पर होगी और पंचमी तिथि का समापन 22 अगस्त को रात 2 बजे होगा. नाग पंचमी का पूजा मुहूर्त सुबह 5 बजकर 53 मिनट से लेकर 8 बजकर 30 मिनट तक रहेगा.
नाग पंचमी पूजन विधि (Nag Panchami Pujan Vidhi)
नाग पंचमी के देव आठ देव माने गए हैं. इस दिन में अनन्त, वासुकि, पद्म, महापद्म, तक्षक, कुलीर, कर्कट और शंख नामक अष्टनागों की उपासना की जाती है. नाग पंचमी से एक दिन पहले चतुर्थी के दिन एक बार भोजन करें तथा पंचमी के दिन उपवास करके शाम को भोजन करना चाहिए. पूजा करने के लिए नाग चित्र या मिटटी की सर्प मूर्ति को लकड़ी की चौकी के ऊपर स्थान दिया जाता है. फिर हल्दी, रोली (लाल सिंदूर), चावल और फूल चढ़कर नाग देवता की पूजा की जाती है. उसके बाद कच्चा दूध, घी, चीनी मिलाकर लकड़ी के पट्टे पर बैठे सर्प देवता को अर्पित किया जाता है. पूजन करने के बाद सर्प देवता की आरती उतारी जाती है. सुविधा की दृष्टि से किसी सपेरे को कुछ दक्षिणा देकर यह दूध सर्प को पिला सकते हैं. अंत में नाग पंचमी की कथा अवश्य सुननी चाहिए.
नाग पंचमी के दिन भूलकर न करें ये काम (Nag Panchami Dos and Donts)
1. इस दिन भूमि की खुदाई करना या खेत में हल चलाना बहुत अशुभ माना जाता है. इसलिए ऐसा करने से सख्त परहेज करना चाहिए. इसके अलावा साग भी नहीं तोड़ना चाहिए.
2. नाग पंचमी के दिन नुकीली और धारदार वस्तुओं के इस्तेमाल से बचना चाहिए. मुख्य रूप से सूई-धागे का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. ऐसा करना अशुभ माना जाता है.
3. चूल्हे पर खाना बनाने के लिए तवा और लोहे की कढ़ाही का उपयोग नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से नाग देवता को कष्ट हो सकता है.
4. नाग पंचमी के दिन किसी के लिए अपने मुख से कोई गलत शब्द न निकालें. यह बेहद गलत माना जाता है.