scorecardresearch
 

Parama Ekadashi 2020: परमा एकादशी आज, इस विधि से करें भगवान विष्णु को प्रसन्न

परमा एकदाशी के दिन भगवान विष्णु की विशेष पूजा का विधान है. इस दिन भक्तों को पूजा का पूरा फल मिलता है. मान्यता है कि इस एकादशी का व्रत करने से घर में सौभाग्य और समृद्धि आती है. परम एकादशी को कठिन व्रतों में से एक माना जाता है.

Advertisement
X
परमा एकादशी आज
परमा एकादशी आज
स्टोरी हाइलाइट्स
  • परमा एकादशी आज
  • भगवान विष्णु को करें प्रसन्न
  • पंचरात्रि व्रत का विधान

आज परमा एकादशी मनाई जा रही है. इस एकादशी को अधिक मास एकादशी भी कहते हैं. परमा एकादशी के दिन पूरे विधि विधान से भगवान विष्णु की पूजा की जाती है. आज के दिन भक्तों को भगवान विष्णु की विशेष कृपा मिलती है और उनकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. अधिक मास में पड़ने की वजह से परम एकादशी का महत्व कई गुना बढ़ जाता है. पुराणों में परम एकादशी का फल अश्वमेघ यज्ञ के बराबर बताया गया है.

Advertisement

परमा एकादशी का महत्व

अधिक मास में भगवान विष्णु की पूजा की जाती है और परमा एकदाशी के दिन भी भगवान विष्णु की विशेष पूजा का विधान है. इस दिन भक्तों को पूजा का पूरा फल मिलता है. इस दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है. मान्यता है कि इस एकादशी का व्रत करने से घर में सौभाग्य और समृद्धि आती है. परम एकादशी को कठिन व्रतों में से एक है. कई लोग इस व्रत को निर्जला भी रखते हैं तो कुछ लोग केवल भगवत चरणामृत लेते हैं.

ऐसे करें भगवान विष्णु को प्रसन्न

इस व्रत में पांच दिनों तक पंचरात्रि व्रत किया जाता है. भक्त पूरी श्रद्धा से भगवान विष्णु की पूजा करते हैं. इसके बाद ब्राह्मणों को भोजन कराया जाता है और दान-दक्षिणा दिया जाता है. कहा जाता है कि जो भी व्यक्ति इस दिन व्रत और पूजा करता है उसके सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. इस दिन भगवान विष्णु के साथ भगवान शिव की भी पूजा की जाती है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement