scorecardresearch
 

Phulera Dooj 2025: कब है फुलेरा दूज? जानें शुभ मुहूर्त, पूजन विधि और उपाय

Phulera Dooj 2025: बसंत पंचमी और होली के बीच फुलेरा दूज का पर्व मनाया जाता है. इस दिन का हर क्षण शुभ और पवित्र होता है. इस दिन बिना मुहूर्त देखे सारे मंगल काम किए जाते हैं.

Advertisement
X
फुलेरा दूज 2025
फुलेरा दूज 2025

Phulera Dooj 2025: सनातन धर्म में फुलेरा दूज बहुत ही खास पर्व माना जाता है और इस दिन से लोग होली की तैयारियों में जुट जाते हैं. फुलेरा दूज का त्योहार 1 मार्च 2025 यानी कल मनाया जाएगा. हिंदू पंचांग के अनुसार, फुलेरा दूज हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाई जाती है. भारत के कुछ हिस्सों में फुलेरा दूज को बेहद हर्षोल्लास से मनाया जाता है. इस पर्व की रौनक मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के मथुरा, ब्रज और वृंदावन आदि स्थानों पर देखने को मिलती है. हालांकि, बसंत पंचमी और होली के बीच फुलेरा दूज का त्योहार आता है. इस दिन श्री राधा और भगवान कृष्ण की पूजा की जाती है. 

Advertisement

फुलेरा दौज शुभ मुहूर्त (Phulera Dooj 2025 Shubh Muhurat)

हिंदू वर्ष के दौरान फुलेरा दूज साल के अंतिम माह फाल्गुन में मनाई जाती है. 1 मार्च यानी कल फुलेरा दूज का त्योहार मनाया जाएगा. फुलेरा दूज की तिथि 1 मार्च यानी कल अर्धरात्रि में 3 बजकर 16 मिनट से शुरू होगी और तिथि का समापन 2 फरवरी को रात 12 बजकर 09 मिनट पर होगा. 

शुभ योग में मनाई जाएगी फुलेरा दूज (Phulera Dooj 2025 Shubh Yog)

फुलेरा दूज इस बार बहुत ही खास मानी जा रही है क्योंकि इस दिन त्रिपुष्कर योग का निर्माण होने जा रहा है जिसका मुहूर्त कल सुबह 6 बजकर 46 मिनट से शुरू होगा और सुबह 11 बजकर 22 मिनट तक रहेगा. 

फुलेरा दूज है अबूझ मुहूर्त 

फुलेरा दूज के दिन अबूझ मुहूर्त होता है इसलिए यह तिथि शादी-विवाह के लिए श्रेष्ठ होती है. इस दिन बड़ी संख्या में शादी-विवाह संपन्न किए जाते हैं. पूरे माह में फुलेरा दूज एक ऐसा दिन होता है जब इस दिन का हर पल, हर क्षण बहुत ही शुभ होता है इसलिए इस दिन बिना मुहूर्त देखे शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्य किया जा सकते हैं. इसके अलावा, यह तिथि विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश, वाहन खरीदना आदि कार्य करने के लिए भी सर्वश्रेठ हैं. 

Advertisement

फुलेरा दूज पूजन विधि (Phulera Dooj Pujan Vidhi)

फुलेरा दूज पर भगवान श्रीकृष्ण के बालस्वरूप लड्डू गोपाल की पूजा-अर्चना की जाती है. इस दिन लड्डू गोपाल का स्नान गंगाजल या किसी पवित्र नदी के जल से करना चाहिए. इसके पश्चात, श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप को पीतांबर अर्थात पीले रंग के वस्त्र अर्पित करें. साथ ही, प्रसाद के रूप में माखन-मिश्री का भोग लगाएं. इस दिन श्रीकृष्ण और राधा जी की मूर्ति के साथ आप फूलों से होली खेलें. यदि आप ऐसा करते हैं, तो आपको राधा रानी और कृष्ण जी के आशीर्वाद की प्राप्ति होती है. 

फुलेरा दूज पर करें उपाय (Phulera Dooj Upay)

मनचाहा व्यक्ति के साथ विवाह के लिए

जो लोग किसी से प्रेम करते हैं या फिर किसी को पसंद करते हैं और उसके साथ विवाह करना चाहते हैं, वह फुलेरा दूज पर राधा-कृष्ण की विधिवत पूजा करने के बाद एक साफ कागज पर केसर से अपने साथी का नाम लिखें और इसे राधा-रानी के चरणों में रख दें. 

खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए

यदि आपके वैवाहिक जीवन में सब कुछ सही नहीं चल रहा है और अक्सर आप दोनों के बीच बहस या विवाद होता रहता है, तो आप दोनों को फुलेरा दूज पर भगवान कृष्ण और राधा रानी की विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए और माखन-मिश्री का भोग अवश्य लगाएं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement