scorecardresearch
 

Raksha Bandhan 2022 Date: रक्षाबंधन 11 अगस्त को, जानें इस दिन क्या करें और क्या नहीं

Raksha Bandhan 2022 Date: रक्षाबंधन का त्योहार आने वाला है. इस बार राखी 11 अगस्त 2022 को मनाई जाएगी. रक्षाबंधन इसलिए भी खास है क्योंकि इस दिन और भी कई संयोग बन रहे हैं. आइए राशि के अनुसार जानते हैं कि राखी के दिन क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए.

Advertisement
X
जानिए रक्षाबंधन के दिन क्या करें और क्या ना करें
जानिए रक्षाबंधन के दिन क्या करें और क्या ना करें

Raksha Bandhan 2022 Date: भाई बहन के बंधन का पर्व रक्षाबंधन एक ऐसा पर्व जो मान्यताओं से जुड़ा है. इस बार रक्षाबंधन का त्योहार 11 अगस्त 2022 दिन गुरुवार को मनाया जाएगा. रक्षाबंधन सिर्फ एक अकेला पर्व नहीं है. दरअसल, रक्षाबंधन श्रावण पूर्णिमा भी है. इसके साथ-साथ अन्य वाधन भी है, इसे राखी भी कहते हैं और इस दिन वेद माता गायत्री जयंती भी होती है. साथ ही साथ इस दिन नारली पूर्णिमा भी है, यजुर्वेद उपाकर्म भी इसी दिन है, हयग्रीव जयंती भी इसी दिन है, संस्कृत जयंती भी इसी दिन है. 

Advertisement

सावन की पूर्णावधि भी इसी दिन है. उत्तर भारत के लोगों के लिए इस दिन सावन की समाप्ति हो जाएगी यानी यह सावन का आखिरी दिन है, लेकिन दक्षिण भारत के लिए इस दिन आधा सावन ही खत्म होगा. आइए राशि के अनुसार जानते हैं कि राखी के दिन क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए?

मेष- इस दिन भाई बहन एक दूसरे को मिश्री खिलाएं. नीली रंग की राखी और नीले रंग के कपड़ों का प्रयोग न करें.

वृष- भाई बहन एक दूसरे को सफेद कपड़ें भेंट करें. बादाम भेंट न करें और बादाम न खिलाएं. 

मिथुन- भाई बहन एक दूसरे को रोली से तिलक करें. सिंदूर का तिलक न करें अन्यथा दोनों में विवाद हो सकता है.

कर्क- भाई बहन एक दूसरे को इत्र भेंट में दें. परफ्यूम एक दूसरों को नहीं देना चाहिए क्योंकि परफ्यूम में अल्कोहॉल होता है.

Advertisement

सिंह- भाई बहन एक दूसरे के लिए लाल रंग की राखी का प्रयोग करें, लाल रंग के कपड़ों का प्रयोग करें. संभव हो तो हरे रंग की राखी और हरे रंग के कपड़ों का प्रयोग न करें.

कन्या- भाई बहन एक दूसरे को गुड़ खिलाए. एक दूसरे को चांदी का कोई तोहफा नहीं देना है.

तुला- भाई बहन एक दूसरे को हल्दी से तिलक करें. एक दूसरे को महरून रंग के कपड़े या महरून रंग की राखी नहीं बांधनी है.

वृश्र्चिक- भाई बहन एक दूसरे को नीले रंग का धागा या राखी बांधे. एक दूसरे को पिस्ता से बनी मिठाई नहीं खिलानी है और न तो हरे रंग की राखी बांधनी है.

धनु- भाई बहन एक दूसरे को बादाम भेंट करें. एक दूसरे को कॉस्मेटिक का सामान नहीं देना है.

मकर- भाई बहन एक दूसरे को पीला धागा या पीली राखी बांधें. एक दूसरे को लाल रंग की राखी नहीं बांधनी है.

कुंभ- भाई बहन एक दूसरे को नारंगी रंग के सिंदूर से तिलक करें. एक दूसरे को पीली रंग की राखी नहीं बांधनी है.

मीन- भाई बहन एक दूसरे को हरे रंग की राखी बांधें. एक दूसरे की तिल के तेल से आरती न उतारें.    

   
 

Advertisement
Advertisement