ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ शिया धर्मगुरु मौलाना डॉ. सैयद कल्बे सादिक के करीबी सूत्रों के मुताबिक, रमजान का पहला रोजा 18 जून को होगा और ईद 18 जुलाई को होगी.
मौलाना सादिक इसकी आधिकारिक घोषणा रमजान शुरू होने के दो-तीन दिन पहले, यानी 15 या 16 जून को करेंगे. मौलाना सादिक हर वर्ष रमजान और ईद की तारीखों का ऐलान चांद निकलने से पहले ही करते हैं. उनका कहना है कि विज्ञान के इस दौर में जब इंसान चंद्रग्रहण और सूर्यग्रहण की तारीख और समय पहले से बता देते हैं, तो रमजान व ईद का चांद निकलने की भी घोषणा पहले ही की जा सकती है.
- इनपुट IANS