scorecardresearch
 

Sawan Shivratri 2024: सावन की शिवरात्रि आज, जानें शुभ मुहूर्त और चारों पहर की पूजन विधि

Sawan Shivratri 2024: सावन के दौरान आने वाली शिवरात्रि का अपना एक खास महत्व होता है. यह दिन बेहद कल्याणकारी माना जाता है. इस दिन लोग व्रत रखते हैं और शिव-पार्वती की पूजा करते हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार, इस बार सावन शिवरात्रि का व्रत 2 अगस्त यानी आज रखा जा रहा है. ऐसे में इस पवित्र दिन पर भोलेनाथ की विधिवत पूजा करें.

Advertisement
X
सावन शिवरात्रि 2024
सावन शिवरात्रि 2024

Sawan Shivratri 2024: शिवरात्रि सनातन धर्म का खास पर्व है. वैसे तो हर महीने शिवरात्रि का पर्व आता है, पर सावन माह की शिवरात्रि का विशेष महत्व है. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को शिवरात्रि का व्रत रखा जाता है. इस दिन कावड़ यात्री शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाते हैं. ऐसी मान्यता है कि शिवरात्रि शिव और शक्ति के मिलन का दिन होता है.

Advertisement

इस बार सावन की शिवरात्रि का व्रत 2 अगस्त यानी आज रखा जा रहा है और 3 अगस्त, शनिवार को शिवरात्रि के व्रत का पारण किया जाएगा. शिव भक्तों के लिए सावन शिवरात्रि का महत्व महाशिवरात्रि के बराबर होता है. सावन शिवरात्रि के दिन व्रत रखने, पूजा करने, जलाभिषेक, रुद्राभिषेक और व्रत आदि का विधान होता है.

सावन शिवरात्रि शुभ मुहूर्त (Sawan Shivratri 2024 Shubh Muhurat)

हिंदू पंचांग के अनुसार, सावन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 2 अगस्त यानी आज दोपहर 3 बजकर 26 मिनट से शुरू होगी और इस तिथि का समापन 3 अगस्त यानी कल दोपहर 3 बजकर 50 मिनट पर होगा. उदयातिथि के अनुसार, सावन शिवरात्रि का व्रत 2 अगस्त यानी आज रखा जा रहा है. 

सावन शिवरात्रि पूजन मुहूर्त (Sawan Shivratri 2024 Pujan Muhurat)

प्रथम पहर की पूजा- शाम 7 बजकर 11 मिनट से लेकर रात 9 बजकर 49 मिनट तक
द्वितीय पहर की पूजा- रात 9 बजकर 49 मिनट से लेकर रात 12 बजकर 27 मिनट तक (3 अगस्त)
तीसरे पहर की पूजा- रात 12 बजकर 27 मिनट से लेकर रात 3 बजकर 06 मिनट तक (3 अगस्त)
चौथे पहर की पूजा- रात 3 बजकर 06 मिनट से लेकर सुबह 5 बजकर 44 मिनट तक (3 अगस्त)

Advertisement

सावन शिवरात्रि शुभ योग (Sawan Shivratri 2024 Shubh Yog)

इस बार सावन शिवरात्रि बहुत ही खास मानी जा रही है क्योंकि इस दिन कई सारे शुभ योगों का भी निर्माण हो रहा है. दरअसल, आज वज्र योग, हर्ष योग और सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है. सर्वार्थ सिद्धि योग आज सुबह 10 बजकर 59 मिनट से शुरू होगा और समापन 3 अगस्त यानी कल सुबह 5 बजकर 44 मिनट पर होगा. 

सावन शिवरात्रि पूजन विधि (Sawan Shivratri Pujan Vidhi)

सावन शिवरात्रि के दिन सुबह स्नान करें. उसके बाद सफेद वस्त्र धारण करके शिवलिंग पर जल चढ़ाएं और 'ऊं नम: शिवाय' का जाप करें. शिव पुराण में, सावन शिवरात्रि में चारों पहर में भगवान शिव की पूजा अर्चना करने का विधान है. सुबह गंगाजल से, दोपहर में दूध से, शाम को दही और रात में शहद और गंगाजल से शिवलिंग का अभिषेक करना चाहिए. इस दिन व्रत करने वालों को शिव पुराण या शिवाष्टक का पाठ अवश्य करना चाहिए. पूजा का समापन शिव आरती के साथ करें.

सावन शिवरात्रि के दिव्य उपाय (Sawan Shivratri 2024 Upay)

धन की प्राप्ति के लिए क्या प्रयोग करें? 

दूध, दही, शहद, शक्कर और घी से भगवान शिव का अभिषेक करें. इसके बाद जल धारा अर्पित करें. फिर धन प्राप्ति के लिए प्रार्थना करें.

Advertisement

संतान के लिए

शिवलिंग पर घी अर्पित करें. फिर जल की धारा अर्पित करें. इसके बाद संतान प्राप्ति के लिए प्रार्थना करें. 

विवाह के लिए क्या उपाय करें 

शिवलिंग पर 108 बेल पत्र अर्पित करें. हर बेल पत्र के साथ "नमः शिवाय" कहें. 

रोजगार में लाभ 

शिवरात्रि के दिन जलधारा से भगवान शिव का अभिषेक करें. शिव मंदिर में 1 घी के दीपक जलाएं. 

स्वास्थ्य और आरोग्य 

इत्र से भगवान शिव का अभिषेक करें , इसके बाद जल अर्पित करें. मंदिर में ही "ऊं जूं सः माम पालय पालय" का 11 माला जाप करें. संभव हो तो रुद्राक्ष की माला भी आज से धारण करें.

सावन शिवरात्रि पर क्या करें और क्या ना करें (Sawan Shivratri Precautions)

1. सावन शिवरात्रि के दिन गेहूं, चावल, दाल या फिर कोई अन्य साबुत अनाज ना खाएं. 
2. ब्रह्मचर्य का पालन करें. 
3. तामसिक भोजन जैसे लहसुन प्याज ना खाएं.
4. सावन शिवरात्रि के दिन मांस मदिरा का बिल्कुल भी सेवन न करें. 
5. शिवलिंग पर केतकी, सिंदूर, रोली, कुमकुम ना चढ़ाएं. 
6. भोलेनाथ की पूजा में कभी भी तुलसी की पत्तियां शामिल न करें. 
7. सावन शिवरात्रि के दिन अपने मन को शांत रखें. 
8. किसी से लड़ाई झगड़ा ना करें और किसी का अपमान भूल से भी ना करें.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement