scorecardresearch
 

2 से श्राद्ध-18 से अधिकमास, यहां देखें सितंबर में व्रत-त्योहार की पूरी लिस्ट

पितृपक्ष यानी श्राद्ध की तारीख को लेकर लोगों में बड़ी कन्फ्यूजन है. श्राद्ध 2 सितंबर से 17 सितंबर तक रहेंगे. इस महीने पितृपक्ष के अलावा दो साल के बाद अधिकमास भी लगने जा रहा है.

Advertisement
X
lord vishnu
lord vishnu
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 2 सितंबर से 17 सितंबर तक रहेंगे श्राद्ध
  • 18 सितंबर से शुरू होगा अधिकमास

सितंबर का महीना शुरू होने वाला है और धार्मिक रीति-रिवाजों के लिहाज से यह महीना बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण रहने वाला है. खासतौर से पितृपक्ष यानी श्राद्ध की तारीख को लेकर लोगों में बड़ी कन्फ्यूजन है. श्राद्ध 2 सितंबर से 17 सितंबर तक रहेंगे. इस महीने पितृपक्ष के अलावा 18 सितंबर से अधिकमास भी लगने जा रहा है. 3 सितंबर से शुरू होने जा रहे अश्विन माह में हिंदू धर्म के कई विशेष त्योहार भी आएंगे.

Advertisement

1 सितंबर, मंगलवार: अनंत चतुर्दशी, गणेश विसर्जन, पूर्णिमा श्राद्ध
2 सितंबर, बुधवार: भाद्रपद पूर्णिमा व्रत, प्रतिपद श्राद्ध
3 सितंबर, गुरुवार: अश्विन माह प्रारंभ
5 सितंबर, शनिवार: संकष्टी चतुर्थी
10 सितंबर, गुरुवार: जितिया व्रत, आखिरी महालक्ष्मी व्रत, कालाष्टमी, रोहिणी व्रत
13 सितंबर, रविवार: इन्दिरा एकादशी, एकादशी श्राद्ध

पढ़ें: Weekly Horoscope: वृषभ-मीन राशि वालों के लिए बेहद शुभ नया सप्ताह, ये 3 राशि वाले रहें संभलकर

15 सितंबर, मंगलवार: माघ श्राद्ध, मासिक शिवरात्रि, प्रदोष व्रत
16 सितंबर, बुधवार: कन्या संक्रांति, विश्वकर्मा पूजा
17 सितंबर, गुरुवार: अश्विन अमावस्या, सर्व पितृ अमावस्या, विश्‍वकर्मा पूजा
18 सितंबर, शुक्रवार: पुरुषोत्तम अधिकमास प्रारंभ, चंद्र दर्शन
20 सितंबर, रविवार: विनायकी चतुर्दशी व्रत
22 सितंबर, मंगलवार: स्कंद सष्टी

पढ़ें: Vastu Tips: घर की ये 7 छोटी-मोटी गड़बड़ियां करा सकती हैं बड़ा नुकसान, जानें हल

24 सितंबर, गुरुवार: मासिक दुर्गाष्टमी
27 सितंबर, रविवार: पद्मिनी एकादशी, पुरुषोत्तमी एकादशी, कमला एकादशी, विश्‍व पर्यटन दिवस
28 सितंबर, सोमवार: पंचक प्रारंभ
29 सितंबर, मंगलवार: प्रदोष व्रत (शुक्ल)

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement