scorecardresearch
 

जानें, इस साल क्या है भाई दूज का शुभ मुहूर्त

भाई-बहन के रिश्ते का पावन पर्व भाई दूज इस साल 1 नवंबर को मनाया जाएगा. जानिए इस साल भाई दूज मनाने का शुभ मुहूर्त और विधि...

Advertisement
X
 जानें, इस साल क्या है भाई दूज का शुभ मुहूर्त
जानें, इस साल क्या है भाई दूज का शुभ मुहूर्त

Advertisement

दिवाली के पांच दिन लंबे चलने वाले सेलिब्रेशन में भाई दूज पांचवे दिन मनाया जाता है. इस बार यह त्योहार 1 नवंबर को मनाया जाएगा. हिंदुओं द्वारा मनाया जाने वाला यह त्योहार रक्षाबंधन के जैसे ही होता है. हिंदू कैलेंडर के मुताबिक यह कार्तिक के महीने में मनाया जाता है.

एक मान्यता के अनुसार इस दिन जो यम देव की उपासना करता है, उसे असमय मृ्त्यु का भय नहीं रहता है. इस दिन बहनें अपने भाई के माथे पर तिलक लगाती हैं और उनके लिए मंगल कामना करती हैं.

 मां लक्ष्मी के पूजन से मिलेगी निरोग काया...

माना जाता है कि इस दिन शुभ मुहूर्त में अगर भाई और बहन साथ में यमुना नदी में स्नान करें तो भाई और बहन का रिश्ता हमेशा ना रहता है और भाई की उम्र बढ़ती है. भाई दूज को भाऊ बीज और भातृ द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है.

Advertisement

शुभ मुहूर्त:

सुबह: 6 बजकर 25 मिनट से 09 बजकर 15 मिनट तक
दोपहर से पहले: 10 बजकर 41 मिनट से 12 बजकर 06 मिनट तक
दोपहर बाद: 2 बजकर 57 मिनट से शाम 5 बजकर 47 मिनट तक
शाम: 7 बजकर 22 मिनट से 12 बजकर 6 मिनट तक
ऐसे करें पूजा:
सबसे पहले बहनें चावल के आटे से चौक तैयार करें. इस चौक पर भाई को बैठाए फिर उनके हाथों की पूजा करें. इसके लिए भाई की हथेली पर आप चावल का घोल लगाएं. इसके बाद इसमें सिन्दूर लगाकर कद्दु के फूल, पान, सुपारी, मुद्रा आदि हाथों पर रख कर धीरे धीरे हाथों पर पानी छोड़ते हुए मंत्र बोलें.

किसी-किसी जगह पर इस दिन बहनें अपने भाइयों की आरती भी उतारती हैं और फिर हथेली में कलावा बांधती हैं. भाई का मुंह मीठा करने के लिए भाइयों को मिश्री खिलाना चाहिए. शाम के समय बहनें यमराज के नाम से चौमुख दीया जलाकर घर के बाहर दीये का मुख दक्षिण दिशा की ओर करके रखें.

Advertisement
Advertisement