छठ मना रहे हजारों श्रद्धालु अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य देने के लिए लोग घाटों पर पहुंचे. इस त्योहार के तीसरे दिन अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य देने के लिए यमुना नदी, झीलों और नहरों की तटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी.
अड़तीस घंटे का उपवास कर रही शादी-शुदा महिलाओं ने घुटने भर पानी में खड़ी होकर अपने परिवार के कल्याण और समृद्धि के लिए सूर्य देवता की प्रार्थना की.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने छठ पर्व के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में कहा, 'सूर्योपासना के पर्व छठ के अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं. छठ माता सभी के जीवन में सुख-समृद्धि लाएं.' सूर्य की आराधना का चार दिवसीय महापर्व छठ मुख्यरूप से बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोग बड़ी श्रद्धा और आस्था के साथ मनाते हैं.
बिहार में भगवान भास्कर की आराधना के चार दिवसीय महापर्व छठ के तीसरे दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर तथा राजद प्रमुख लालू प्रसाद के आवास पर पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सहित राजधानी पटना में गंगा किनारे सहित प्रदेश के अन्य भागों में व्रतियों ने विभिन्न नदी घाटों और तालाब किनारे पानी में खड़े होकर अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य दिया.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए सभी को छठ पर्व की शुभकामना और बधाई देते हुए कहा कि घाटों का निरीक्षण करने के दौरान उन्होंने पाया कि पहले से गंगा नदी के जल स्तर के कम हो जाने के कारण प्रशासनिक अधिकारियों और घाट समिति के सदस्यों के आंकलन के बाद घाटों की सफाई तथा लोगों की सुरक्षा एवं सुविधा के जो इंतजाम किए गए थे, वे बहुत ही कारगर दिखे.