नवरात्रि के आखिरी दिन देवी के नौवें स्वरूप में मां सिद्धिदात्री की उपासना की जाती है. देवी के इस रूप को देवी का पूर्ण स्वरूप माना जाता है. मान्यता है कि केवल इस दिन मां की उपासना करने से सम्पूर्ण नवरात्रि की उपासना का फल मिल सकता है. जानें इस दिन से जुड़ी सभी अहम बातें पंडित शैलेंद्र पांडेय से.
Mother Siddhidatri is worshiped in the ninth form of the Goddess on the last day of Navratri. This form of Goddess is considered to be the complete form of Goddess. Know all the important things related to this day from Pandit Shailendra Pandey.