छठ पूजा का पावन पर्व 28 अक्टूबर 2022 से शुरू हो चुका है और आज डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. छठ को लेकर घाटों पर खासा रौनक देखने को मिली और घाटों पर तरह तरह के इंतजाम भी किए गए हैं. अब सोमवार की सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ पूजा का समापन होगा. धर्म शास्त्रों के अनुसार, छठ पूजा पर सभी महिलाएं सूर्यदेव को जल देकर छठी मैया की पूजा करती हैं. इस पूजा में 36 घंटे का निर्जला व्रत रखा जाता है.