scorecardresearch
 
Advertisement

Chhath Puja 2021: क्या है छठ पूजा 2021 की प्रमुख तिथियां और इस पर्व का महत्व, जान‍िए

Chhath Puja 2021: क्या है छठ पूजा 2021 की प्रमुख तिथियां और इस पर्व का महत्व, जान‍िए

ज्योत‍िषविद् प्रवीण म‍िश्र आज बात करेंगे छठ पूजा (Chhath Puja 2021) के बारे में. दिवाली के बाद छठ पूजा का त्योहार मनाया जाता है. छठ पर्व, छठ या षष्‍ठी पूजा कार्तिक शुक्ल पक्ष के षष्ठी को मनाया जाने वाला एक हिन्दू पर्व है. ये एक मात्र पूरे भारत का ऐसा पर्व है जो वैदिक काल से चला आ रहा है हैं. ये पर्व मुख्यः रुप से ॠषियों द्वारा लिखी गई ऋग्वेद में सूर्य पूजन, उषा पूजन और आर्य परंपरा के अनुसार मनाया जाता है. छठ पूजा सूर्य, उषा, प्रकृति,जल, वायु और सूर्य देव की बहन छठी म‌इया को समर्पित है. संतान प्राप्ति और उसके खुशहाल जीवन की कामना के लिए छठ पूजा की जाती है. यह व्रत तीन दिनों तक चलता है. छठ पूजा में सूर्य देव की भी पूजा की जाती है, इसलिए इसे सूर्य षष्ठी भी कहा जाता है. इस साल छठ पूजा 10 नवंबर, बुधवार को है. बताएंगे क्या है छठ पूजा 2021 की प्रमुख तिथियां और इस पर्व का महत्व. साथ ही आज जान‍िए चिंता से छुटकारा पाने का उपाय, लेक‍िन कार्यक्रम की शुरूआत में बात आपकी राशियों के राश‍िफल की.

Advertisement
Advertisement