होली-जुमा विवाद के बीच सीएम योगी आद्तियनाथ ने संभल को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि- संभल सच्चाई है. मैं योगी हूं और हर संप्रदाय और धर्म का सम्मान करता हूं. लेकिन कोई जबरन किसी स्थान पर कब्जा करके किसी की आस्था को खत्म करे, ये स्वीकार्य नहीं है.