ज्योतिषविद् प्रवीण मिश्र आज बात करेंगे दीपावली के पर्व (Diwali 2021) की. कार्तिक मास की अमावस्या को देवी लक्ष्मी का समुद्र मंथन से जन्म हुआ था. इस दिन मां लक्ष्मी का पूजन करने से धन दौलत की प्राप्ति होती है. बताएंगे कि दीपावली पूजन के दौरान किन फूल की माला मां लक्ष्मी को चढ़ाएं (Laxmi puja Vidhi), भगवान गणेश और मां लक्ष्मी को भोग में क्या लगाएं, कौन-से मंत्र का जाप करें, पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है. धन प्राप्ति के लिए दीपावली रात क्या उपाय करें, दरिद्रता दूर करने के लिए दीवाली की रात क्या उपाय करें, मां लक्ष्मी को किस रंग के वस्त्र अर्पित करें. साथ ही जानेंगे आज का उपाय भी, लेकिन कार्यक्रम की शुरूआत में बात आपकी राशियों के राशिफल की.