गणेश चतुर्थी हिंदू धर्म के महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. वैसे तो देशभर में इस दिन भगवान गणेश की पूजा होती है लेकिन महाराष्ट्र, गोवा जैसे राज्यों में इसकी अलग ही धूम नजर आती है. यहां कई दिनों पहले से बप्पा के आगमन की तैयारियां शुरू हो जाती हैं. अलग-अलग थीम के पंडाल तैयार किए जाते हैं.