देश भर में गणेश चतुर्थी का शुभारंभ हो चुका है. मुंबई के लालबाग और गिरगांव के पंडालों में भक्तों की भारी भीड़ सुबह से ही उमड़ रही है. इस अवसर पर गिरगांव में सजे गणपति के पंडाल को पर्यावरण थीम पर सजाया गया है. देश के अनेक शहरों में गणेश चतुर्थी की धूम है. देखें ये वीडियो.