आज हनुमान जयंती है यानि बजरंगबली की जन्म तिथि. हनुमान को भगवान शिव का अवतार माना जाता है. कहा जाता है कि उन्हें अमरत्व प्राप्त है और जब तक ये दुनिया अपनी धुरी पर घूम रही है, वो इस संसार में रहेंगे. बजरंगबली बाल ब्रह्मचारी थी लेकिन फिर भी देश में एक ऐसा मंदिर भी है जहां उनकी प्रतिमा उनकी पत्नी के साथ स्थापित है. कहते हैं हनुमान कपि थे लेकिन फिर भी शास्त्रों में उन्हें नर कहा गया है. वो भगवान हैं फिर भी उन्हें एक मंदिर में इंसान के रूप में पूजा जाता है. ऐसे ही कई प्रमाण दुनिया में हैं जो बजरंगबली को बनाते हैं अद्भुत, अविश्वसनीय और अकल्पनीय. देखें आजतक का ये खास कार्यक्रम, हनुमान जयंती पर.