अगर आपको तमाल प्रयासों के बावजूद नौकरी नहीं मिल रही या कार्यस्थल पर परेशान चल रहे हैं तो क्या करना चाहिए? पंडित प्रवीण मिश्र आपके लिए लेकर आए हैं इससे जुड़ा सरल-सा उपाय. प्रवीण मिश्र के अनुसार, नौकरी को लेकर या दफ्तर के माहौल को लेकर परेशान है तो 7 नींबू लेकर उसे 21 बार खुद के ऊपर से उतारे और जाकर होलिका में चढ़ा दें. इसके बाद 7 परिक्रमा करके मन-ही-मन नौकरी के लिए प्रार्थना करें. ये काफी कारगर उपाय है. इसे आजमा चुके कई लोगों को लाभ हुआ है, आपको भी लाभ अवश्य मिलेगा.