Shree krishna Janmashtami: भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पवन पर्व इस साल यानी 30 अगस्त को मनाया जाएगा. भगवान श्रीकृष्ण ने भादौ माह में ही रोहिणी नक्षत्र के वृष लग्न में जन्म लिया था. 30 अगस्त को रोहणी नक्षत्र व हर्षण योग रहेगा. देश भर के सभी कृष्ण मंदिरों में जन्माष्टमी विशेष धूमधाम के साथ मनाई जाती है. ज्योतिष के अनुसार इस साल की जन्माष्टमी बहुत खास है. इस बार को श्रीकृष्ण अष्टमी पर ऐसे ग्रहों के योग बन रहे हैं जो इसको विशेष बनाते हैं. जन्माष्टमी के दिन अष्टमी और रोहिणी नक्षत्र एक साथ पड़ रहे हैं, इसे जयंती योग मानते हैं. द्वापरयुग में जब भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हुआ था, तब भी जयंती योग पड़ा था. देखें ये वीडियो.