देश में कोरोना वायरस का संकट लगातार जारी है. कोरोना संकट के बीच अब देश में त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है. एक ओर जहां दुर्गा पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति नहीं है तो दूसरी ओर इस बार लोग नवरात्रि में डांडिया भी नहीं कर पा रहे. ऐसे में बंगाल के विवेकानंद स्पोर्टिंग क्लब ने डांडिया कार्यक्रम आयोजित किया. जिसमें लोग पीपीई किट पहन, डांडिया करते नजर आए. देखें पीपीई किट में डांडिया का नजारा.