आज जन्माष्टमी है और दुनिया भर में बाल गोपाल का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. भक्ति, उमंग, उल्लास का ऐसा माहौल है कि पूरा देश आज कृष्णमयी हो चला है. क्या मथुरा, क्या दिल्ली, क्या त्रिवेंद्रम और क्या रामेश्वरम, हर ओर बांके बिहारी की गूंज है. मुंबई में खास तौर पर तमाम गोविंदा मंडलों में जोश देखा जा रहा है.