महाशिव रात्रि का पावन पर्व कब मनाया जाएगा? पंडित प्रवीण मिश्रा के अनुसार, इस साल महाशिव रात्रि का पावन पर्व 1 मार्च को मनाया जाएगा. हर साल ये पर्व फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष में मनाया जाता है. इस दिन माता पार्वती और शिवजी की पूजा का विधान है. वैसे तो भगवान शिव की पूजा के लिए हर दिन शुभ है, लेकिन महाशिवरात्रि पर शिवजी की पूजा-आराधना का विशेष महत्व है. इस दिन जो भक्त सच्चे मन से शिवजी की आराधना करते हैं, भोले बाबा उनकी हर मनोकामना पूरी करते हैं. इस महाशिवरात्रि आप क्या करें कि आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हों. पंडित प्रवीण मिश्रा से जानिए.