आज देश भर में मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जा रहा है. ये सूर्य के उत्तरायण की तरफ बढ़ने और मकर राशि में प्रवेश करने को लेकर मनाया जाता है. माना जाता है कि इसके बाद सर्दियों के मौसम बदलने की शुरुआत हो जाती है. सीएम योगी ने आज गोरखपुर में सुबह-सुबह पूजा की. इस दिन तिल और खिचड़ी का प्रसाद चढ़ाने की भी परंपरा है.
Today the festival of Makar Sankranti is being celebrated across the country. It is celebrated as the Sun moves towards Uttarayan and enters Capricorn. CM Yogi performed early morning puja in Gorakhpur today.