मकर संक्रांति का त्योहार पूरे भारत में मनाया जाता है. अलग-अलग राज्यों में इसे अलग-अलग नामों से जाना जाता है. आंध्र प्रदेश, केरल, कर्नाटक, तेलंगाना में इसे संक्रांति कहा जाता है. तमिलनाडु में इसे पोंगल कहते हैं. पश्चिम बंगाल में पौष संक्रांति तो पंजाब और हिमाचल प्रदेश में इसे माघी कहा जाता है. उत्तर प्रदेश में इसे खिचड़ी कहा जाता है. गुजरात में इसे उत्तरायण कहते हैं और खूब पतंगबाजी होती है. मकर संक्रांति के दिन ही सूर्य उत्तरायण होते हैं. इस दिन उत्तर भारत में तिल के लड्डू खाने और पतंग उड़ाने का रिवाज है. इस वीडियो में बात मकर संक्रांति के महाभारत और उसके मुख्य पात्र भीष्म पितामह के बीच कनेक्शन की.