22 अगस्त को श्रावण मास की पूर्णिमा पर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा. ज्योतिषाचार्य प्रवीण मिश्रा इस वीडियो में बात करेंगे कि रक्षासुत्र बांधने के लिए सबसे शुभ मुहूर्त क्या है और बहनें राशिनुसार भाई को किस रंग की राखी बांधे. ज्योतिषाचार्य के अनुसार- अगर भाई की राशि मेष है तो लाल राखी बांधे. अगर भाई की राशि वृष है तो हल्के रंग की राखी बांधे. अगर भाई की राशि मिथुन है तो ग्रीन रंग की राखी बांधे. अगर भाई की राशि कर्क है तो क्रीम या व्हाइट की राखी बांधे. अगर भाई की राशि सिंह है तो मरून रंग की राखी बांधे. अगर भाई की राशि कन्या है तो क्रीम या ग्रीन की राखी बांधे. अगर भाई की राशि तुला है तो हल्के रंग की राखी बांधे. अगर भाई की राशि वृश्चिक है तो लाल रंग की राखी बांधे. अगर भाई की राशि धनु है तो पीला रंग की राखी बांधे. देखें वीडियो.