कोरोना संक्रमण के दौर में बुधवार को सादगी के साथ मां दुर्गा की पूजा शुरू हो गई. कोलकाता के पंडालों में न सिर्फ दुर्गा प्रतिमा का पूजन किया जाता है बल्कि एक संदेश भी दिया जाता है. हर पंडाल की एक खासियत होती है. कोलकाता के एक ऐसे ही पंडाल में लोगों के लिए खास संदेश है. दक्षिण कोलकाता के एक पंडाल में पर्यावरण की समस्याओं से जुड़े वो सारे सवाल उठाए गए हैं, जिनसे हर व्यक्ति परेशान है. पंडाल ये संदेश दे रहा है कैसे हम पेड़ काट तो रहे हैं पर पेड़ लगा नहीं रहे. देखें क्यों खास है ये दुर्गा पंडाल.