scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म की ख़बरें

शिव पुराण में भगवान शिव ने बताए हैं मृत्यु के ये 9 संकेत

महादेव
  • 1/10

देवों के देव महादेव को महाकाल भी कहा जाता है. यानी मृत्यु भी जिसके अधीन है. शिव पुराण के अनुसार, भगवान शिव मृत्यु से परे हैं. वे अनादि और अनंत हैं. वैसे तो भगवान शिव का उल्लेख कई धार्मिक गंथों और पुराणों में किया गया है. लेकिन इनमें से सबसे प्रचलित शिव पुराण है. इसमें महादेव से संबंधित कई रहस्यमय बातें बताई गई हैं. शिव पुराण में महादेव ने माता पार्वती को मृत्यु से संबंधित कई संकेत बताए हैं. आइए ज्योतिर्विद प्रीतिका मजूमदार से जानते हैं इन संकेतों के बारे में.

कबूतर
  • 2/10

शिव पुराण के अनुसार, जिस व्यक्ति को अचानक नीले रंग की मक्खियां घेर लें, तो ये मृत्यु का संकेत है. शिव पुराण में भगवान शिव ने बताया है कि जिस व्यक्ति के सिर के ऊपर गिद्ध, कौआ और कबूतर आकर बैठ जाए, तो ये व्यक्ति की आयु कम होने का संकेत है.

सूर्य मंडल
  • 3/10

शिव पुराण के अनुसार, अगर व्यक्ति को ध्रुव तारा या सूर्य मंडल का कोई भी तारा दिखाई न दे. इसके अलावा, रात को इंद्रधनुष और दोपहर में उल्कापात दिखाई दे. अथवा गिद्ध और कौए बार-बार घेर लें, तो भी ये मौत के करीब होने का संकेत है.

Advertisement
हाथ
  • 4/10

शिव पुराण के अनुसार, बायां हाथ एक हफ्ते तक लगातार फड़फड़ाता है, तो ये इस बात का संकेत है कि मृत्यु आपके नजदीक है.

मृत्यु
  • 5/10

शिव पुराण के अनुसार, जिन व्यक्तियों का मुंह, नाक, कान और जीभ ठीक से काम नहीं करते हैं, ऐसे व्यक्तियों की मृत्यु कुछ महीने के भीतर हो सकती है.

परछाई
  • 6/10

शिव पुराण के अनुसार, जिस व्यक्ति को जल, तेल, घी और शीशे में अपनी परछाई न दिखाई दे, उस व्यक्ति की मृत्यु करीब है.

सूर्य और चंद्रमा
  • 7/10

शिव पुराण के अनुसार, जिस व्यक्ति को सूर्य और चंद्रमा काला दिखाई दे या चारों दिशाएं घूमती हुईं नजर आएं, तो ये भी मृत्यु के निकट होने का संकेत है.

सूर्य
  • 8/10

शिव पुराण के अनुसार, ऐसे व्यक्ति के जिन्हें सूर्य और चंद्रमा के आसपास का घेरा चमकीला घेरा, लाल या काला दिखाई दे. ऐसे संकेत मृत्यु के करीब होने का सूचक है.

अग्नि
  • 9/10

शिव पुराण के अनुसार, जिस व्यक्ति को अग्नि का प्रकाश ठीक तरह से दिखाई न दे और चारों ओर काला अंधकार दिखाई दे, उस व्यक्ति की मृत्यु नजदीक है.

Advertisement
लाल
  • 10/10

शिव पुराण के अनुसार, अगर व्यक्ति का पूरा शरीर सफेद और पीला पड़ जाए या शरीर पर लाल निशान दिखाई दे, तो ऐसे व्यक्ति की मृत्यु करीब हो सकती है.

Advertisement
Advertisement