योगी सरकार में इस बार का अयोध्या दीपोत्सव भव्य होने जा रहा है, क्योंकि इस बार अयोध्या में प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद होंगे. दीपोत्सव को लेकर श्रीरामजन्मभूमि और भगवान रामलला का जन्मस्थान इस बार अप्रतिम सौंदर्य की छटा बिखेरेगा. दीपोत्सव के लिए श्री रामजन्मभूमि पर फूलों की विशेष सजावट की गई है. देसी के साथ विशेष विदेशी फूलों के साज सज्जा का काम किया गया है.
Photo Credit: Shilpi sen/samarth srivastava
इस बार राम की पैड़ी दीपोत्सव के विश्व रिकॉर्ड के लिए तैयार है. जहां 36 से अधिक घाटों पर नए रिकॉर्ड बनाने के लिए लगभग 17 लाख दीये तैयार किए गए हैं.
Photo Credit: Shilpi sen/samarth srivastava
स्वयंसेवकों ने कहा कि यह अब तक का पहला भव्य दीपोत्सव है. 22000 से अधिक स्वयंसेवक घाटों पर दीयों के अंतिम डिजाइन और प्लेसमेंट की तैयारी कर रहे हैं.
Photo Credit: Shilpi sen/samarth srivastava
सजावट के लिए बाहर से आए कारीगर लगातार काम कर रहे हैं, जिसमे मथुरा, सीतापुर आदि जगहों से विशेष कारीगरों का दल बुलाया गया है.
Photo Credit: Shilpi sen/samarth srivastava
इस फूलों की सजावट के काम का जिम्मा लेने वाले बालकृष्ण सैनी ने बताया कि भगवान रामलला स्थान का सजावट करने के लिए इन फूलों को बाहर से मंगवाया गया है.
Photo Credit: Shilpi sen/samarth srivastava
इन फूलों से राममंदिर की सजावट, फूलों से गेट का निर्माण व रंगोलियों में भी इस्तेमाल किया जाएगा.
Photo Credit: Shilpi sen/samarth srivastava
रंगोली के लिए अलग से 6 कुंतल फूल सफेद, नीले, पीले, बैंगनी व हरी पत्ती के फूल खासतौर पर सजावट के लिए इस्तेमाल किये गए हैं.
Photo Credit: Shilpi sen/samarth srivastava
राममंदिर की सजावट के लिए 40 कुंतल गेंदा, जरबेरा फूलों के 2 हजार बंडल इस्तेमाल हुए हैं.
Photo Credit: Shilpi sen/samarth srivastava
इसके अलावा आर्किड, लिली, डेनिम, कार्नेसन जैसे फूलों की प्रजातियां कोलकाता, बेंगलुरु से मंगवाई गई हैं.
Photo Credit: Shilpi sen/samarth srivastava