scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म की ख़बरें

Ayodhya Deepotsav 2022: 17 लाख दीए, 600 KG फूल, 36 घाटों पर सजावट... भव्य दीपोत्सव के लिए तैयार अयोध्या

अयोध्या दीपोत्सव
  • 1/10

योगी सरकार में इस बार का अयोध्या दीपोत्सव भव्य होने जा रहा है, क्योंकि इस बार अयोध्या में प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद होंगे. दीपोत्सव को लेकर श्रीरामजन्मभूमि और भगवान रामलला का जन्मस्थान इस बार अप्रतिम सौंदर्य की छटा बिखेरेगा. दीपोत्सव के लिए श्री रामजन्मभूमि पर फूलों की विशेष सजावट की गई है. देसी के साथ विशेष विदेशी फूलों के साज सज्जा का काम किया गया है.

Photo Credit: Shilpi sen/samarth srivastava

भव्य दीपोत्सव
  • 2/10

इस बार राम की पैड़ी दीपोत्सव के विश्व रिकॉर्ड के लिए तैयार है. जहां 36 से अधिक घाटों पर नए रिकॉर्ड बनाने के लिए लगभग 17 लाख दीये तैयार किए गए हैं. 

Photo Credit: Shilpi sen/samarth srivastava

अयोध्या दीपोत्सव
  • 3/10

स्वयंसेवकों ने कहा कि यह अब तक का पहला भव्य दीपोत्सव है. 22000 से अधिक स्वयंसेवक घाटों पर दीयों के अंतिम डिजाइन और प्लेसमेंट की तैयारी कर रहे हैं. 

Photo Credit: Shilpi sen/samarth srivastava
 

Advertisement
अयोध्या दीपोत्सव
  • 4/10

सजावट के लिए बाहर से आए कारीगर लगातार काम कर रहे हैं, जिसमे मथुरा, सीतापुर आदि जगहों से विशेष कारीगरों का दल बुलाया गया है.

Photo Credit: Shilpi sen/samarth srivastava

अयोध्या दीपोत्सव
  • 5/10

इस फूलों की सजावट के काम का जिम्मा लेने वाले बालकृष्ण सैनी ने बताया कि भगवान रामलला स्थान का सजावट करने के लिए इन फूलों को बाहर से मंगवाया गया है.

Photo Credit: Shilpi sen/samarth srivastava

अयोध्या दीपोत्सव
  • 6/10

इन फूलों से राममंदिर की सजावट, फूलों से गेट का निर्माण व रंगोलियों में भी इस्तेमाल किया जाएगा. 

Photo Credit: Shilpi sen/samarth srivastava

अयोध्या दीपोत्सव
  • 7/10

रंगोली के लिए अलग से 6 कुंतल फूल सफेद, नीले, पीले, बैंगनी व हरी पत्ती के फूल खासतौर पर सजावट के लिए इस्तेमाल किये गए हैं.

Photo Credit: Shilpi sen/samarth srivastava

अयोध्या दीपोत्सव
  • 8/10

राममंदिर की सजावट के लिए 40 कुंतल गेंदा, जरबेरा फूलों के 2 हजार बंडल इस्तेमाल हुए हैं. 

Photo Credit: Shilpi sen/samarth srivastava

अयोध्या दीपोत्सव
  • 9/10

इसके अलावा आर्किड, लिली, डेनिम, कार्नेसन जैसे फूलों की प्रजातियां कोलकाता, बेंगलुरु से मंगवाई गई हैं.

Photo Credit: Shilpi sen/samarth srivastava

Advertisement
अयोध्या दीपोत्सव
  • 10/10

बालकृष्ण सैनी ने बताया कि इस आयोजन से पहले भी उन्होंने श्रीराम लला के प्राण प्रतिष्ठा के समय भी फूलों से सजावट का काम किया था.

Photo Credit: Shilpi sen/samarth srivastava

Advertisement
Advertisement