scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म की ख़बरें

राशिफल: आज इन राशि वालों का भाग्य देगा भरपूर साथ, दिन बीतेगा शानदार

मेष
  • 1/12

छोटी यात्रा के योग हैं. परिवार में शांति आएगी. धन लाभ के योग हैं.

वृषभ
  • 2/12

संपत्ति क्रय करने के योग हैं. धन लाभ होगा. परिवार में शुभ कार्य के योग हैं.

मिथुन
  • 3/12

काम का दबाव हल्का रहेगा. करियर की समस्याएं हल होंगी. धन प्राप्ति के मजबूत योग हैं.

Advertisement
कर्क
  • 4/12

कोई महत्वपूर्ण काम रुक सकता है. रिश्तों में समस्या होगी. करियर में परिवर्तन के योग हैं.
 

सिंह
  • 5/12

वाणी पर नियंत्रण रखें. परिवार में विवादों से बचें. धन लाभ होता रहेगा.

कन्या
  • 6/12

रिश्तों की समस्या हल होगी. करियर की स्थिति अच्छी रहेगी. सेहत में सुधार होगा.

तुला
  • 7/12

नए काम की शुरुआत हो सकती है. कारोबार में फायदा होगा. मनोरंजन में व्यस्त रहेंगे.

वृश्चिक
  • 8/12

करियर में समस्या हो सकती है. धन डूब सकता है. निर्णयों में जल्दबाजी न करें.
 

धनु
  • 9/12

करियर में कुछ बदलाव होगा. संतान की उन्नति होगी. नए काम के बारे में सोच सकते हैं.

Advertisement
मकर
  • 10/12

परिवार में व्यस्तता रहेगी. जीवनसाथी को लाभ होगा. सेहत की समस्याओं में बचाव करें.

कुंभ
  • 11/12

मानसिक चिंता दूर होगी. परिवार में मंगल कार्य के योग हैं. रुका धन प्राप्त होगा.

मीन
  • 12/12

व्यर्थ की चिंता हो सकती है. सेहत का ध्यान रखें. बड़ों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
 

Advertisement
Advertisement