scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म की ख़बरें

किस्मत बदल देते हैं ये रत्न, धन की नहीं रहेगी कमी, जानें फायदे

gemstone to wear for wealth
  • 1/10

हर व्यक्ति के जीवन में रत्न विशेष प्रभाव डालते हैं. आर्थिक तंगी हो या फिर भाग्य साथ नहीं दे रहा हो. रत्न धारण करने से बिगड़े काम बन जाते हैं. वैदिक ग्रंथों में रत्नों के प्रभाव और उनकी शक्ति के बारे में उल्लेख मिलता है. ऐसे ही कई रत्न हैं, जिन्हें धारण करने से धन की कमी नहीं रहती है. रत्नों में केंद्रित ऊर्जाएं उन ग्रहों और सितारों को प्रभावित करती हैं जिनसे ये जुड़े हुए होते हैं. रत्न शास्त्र में कुछ ऐसे रत्नों का जिक्र है, जिनको धारण करने से धन और समृद्धि में वृद्धि होती है. जानिए ऐसे रत्नों के बारे में-

(प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

gemstone to wear for wealth
  • 2/10

ग्रीन एवेंट्यूरिन (Green Aventurine)
यह रत्न बेहद खास माना जाता है. खोए हुए धन को वापस दिलाने में मदद करता है. इस रत्न को ध्यान करते समय हृदय चक्र के पास रखने की सलाह दी जाती है. यदि आप कोई नया उद्यम या नया काम शुरू कर रहे हैं तो यह एक बेहतरीन साथी के रूप में काम कर सकता है. इसे 'भाग्य ताबीज' भी कहा जाता है, नाम के अनुरूप ये निश्चित रूप से फल देता है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

gemstone to wear for wealth
  • 3/10

सिट्रीन स्टोन (Citrine stone)- 
सिट्रीन स्टोन यानि सुनहरा रत्न इसे 'द लक मर्चेंट स्टोन' के रूप में भी जाना जाता है. ये स्टोन क्राउन चक्र को सक्रिय करता है. इसका उपयोग वित्तीय लाभ और धन अर्जित करने के लिए किया जाता है. इस रत्न को पर्स और तिजोरी में रखने की सलाह दी जाती है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Advertisement
gemstone to wear for wealth
  • 4/10

पाइराइट (Pyrite stone)-
पीली धातु सोना को तो आप जानते ही होंगे. एक होता है 'फूल्स गोल्ड' कह सकते हैं. इसकी चमक भी सोने जैसी होती है. इसे भाग्य और समृद्धि और बहुतायत का अंतिम पत्थर कहा जाता है. ये पत्थर सिक्कों और धन को तेजी से अपनी ओर आकर्षित करता है.

(प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

gemstone to wear for wealth
  • 5/10

पीला स्टोन (Yellow sapphire)
पीले रंग का दिखने वाला पुखराज रत्न बेहद ही प्रभावी माना जाता है. ये सौर जाल चक्र को सक्रिय करता है जो ऊर्जा को विकीर्ण करेगा. यह रत्न आपके बड़े सपनों को भौतिक रूप में लाने का काम करता है. कठिन समय में भी ये रत्न धन को आकर्षित करने में मदद करता है. इसे तर्जनी उंगली से पहनने की सलाह दी जाती है.  (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
 

gemstone to wear for wealth
  • 6/10

गारनेट (Garnet)
इस रत्न पर राहु ग्रह का शासन होता है. यह आपको अपने पुराने कर्जों से मुक्ति दिलाने में मदद करता है. इसके साथ ही ये रत्न धीरे-धीरे नया धन लाभ अर्जित करने में मदद करता है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)
 

gemstone to wear for wealth
  • 7/10

ग्रीन जेड (Green Jade)
हरे रंग का जेड स्टोन पहनने से दिमाग में नए-नए आइडिया आने लगते हैं और इससे आपको किसी भी काम में फोकस करने में मदद मिलती है. इससे आपको तेज और सटीक फैसले लेने की क्षमता बढ़ जाती है. रातों-रात धन लाने के बजाय, यह आपकी दीर्घकालिक ऊर्जा को बढ़ाता है और निकट भविष्य के वित्तीय लक्ष्यों की दिशा में काम करने पर ध्यान केंद्रित करता है. इस स्टोन को लकी चार्म के रूप में भी जाना जाता है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

gemstone to wear for wealth
  • 8/10

पन्ना (Emerald)
पन्ना रत्न आपकी सोच प्रक्रिया को बढ़ाता है, जिससे आपको सही निर्णय लेने में मदद मिलती है.  इसे धारण करते हैं तो बुद्धि तेज हो जाती है. रोगियों के लिए पन्ना अरोग्यदायक और सुख देने वाला होता है. जिस घर में पन्ना होता है वहां अन्न-धन की वृद्धि होती है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

gemstone to wear for wealth
  • 9/10

नीलम (Blue Sapphire)
आपकी कुंडली में शनि के अशुभ प्रभाव और साढ़े साती के नकारात्मक प्रभाव से धन की हानि होती है, तो नीलम धारण करने से आप इस तरह के दुष्परिणामों से बच जाते हैं और इसलिए आपको अपने बुरे दौर में भी धन और आय को स्थिर करने में नीलम से मदद मिलती है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Advertisement
gemstone to wear for wealth
  • 10/10

मैलाकाइट (Malachite)
यह रत्न हृदय और गले के चक्र से जुड़ा है और इसकी ऊर्जा व्यक्ति को वित्तीय दुर्भाग्य से बचाती है. इसे ऊर्जा चुंबक के रूप में माना जाता है. इसे पर्स में रखने से धन की कभी कमी नहीं होती है. (प्रतीकात्मक फोटो/Getty images)

Advertisement
Advertisement