scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म की ख़बरें

2021 Auspicious Days: 2021 के सबसे अच्छे दिन! इन तारीखों पर निपटाएं मकान-दुकान से जुड़े शुभ कार्य

2021 के सबसे अच्छे दिन!
  • 1/13

साल 2021 की शुरुआत हो चुकी है और जो लोग इस साल अपने कुछ विशेष या शुभ कार्य निपटाना चाहते हैं, वो कुछ खास तारीखों को चुन सकते हैं. ज्योतिषविदों का कहना है कि 2021 (2021 Auspicious Days) की ये विशेष तिथियों आपके किसी भी शुभ कार्य असफल नहीं होने देंगी. यदि आप गृह प्रवेश, नया बिजनेस, स्टार्टअप, नई जॉब, जमीन या घर लेने के बारे में सोच रहे हैं तो सभी 12 महीनों में कई शुभ तारीखें होंगी. इन तारीखों पर किए गए शुभ कार्यों से आपको लंबे वक्त तक लाभ मिलेंगे.

Photo Credit: Getty Images

जनवरी
  • 2/13

जनवरी- 2021 के पहले महीने 5 जनवरी, 6 जनवरी, 8 जनवरी, 14 जनवरी, 17 जनवरी, 26 जनवरी और 30 जनवरी सबसे शुभ तिथियां हैं. आप दुकान या मकान से जुड़े किसी भी शुभ कार्यों को इन तिथियों पर कर सकते हैं.

फरवरी
  • 3/13

फरवरी- दूसरे महीने फरवरी में 12 फरवरी, 14 फरवरी, 16 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी और 28 फरवरी सबसे शुभ तारीखें होंगी. घर में हवन, पूजन या गृह प्रवेश से जुड़े कार्य इन तारीखों पर करना उत्तम रहेगा.

Photo Credit: Getty Images

Advertisement
मार्च
  • 4/13

मार्च- तीसरे महीने मार्च में 8 मार्च, 9 मार्च, 14 मार्च, 20 मार्च, 21 मार्च, 24 मार्च और 26 मार्च सबसे शुभ दिन रहने वाला है. इनमें से किसी भी तारीख पर आप किसी भी तरह के शुभ कार्य संपन्न कर सकते हैं.

Photo Credit: Getty Images

अप्रैल
  • 5/13

अप्रैल- ज्योतिषियों के मुताबिक, 2021 के चौथे महीने अप्रैल में केवल तीन शुभ तिथियां ही होगीं. आप 1 अप्रैल,  11 अप्रैल या 20 अप्रैल को किसी भी तरह का शुभ कार्य निपटा सकते हैं.

Photo Credit: Getty Images

मई
  • 6/13

मई- पांचवें महीने में 6 मई, 8 मई, 10 मई, 12 मई, 16 मई, 18 मई, 20 मई, 21 मई और 30 मई सबसे शुभ दिन होंगे. जमीन या प्रॉपर्टी संबंधित समझौते करने के लिए ये तारीखें बेहद शुभ साबित होंगी.

Photo Credit: Getty Images

जून
  • 7/13

जून- छठे महीने में 2 जून, 3 जून, 10 जून, 12 जून, 15 जून, 16 जून, 21 जून, 22 जून, 25 जून और 27 जून भी शुभ तारीख हैं. वाहन, इलेक्ट्रॉनिक्स या घर का कोई कीमती सामान खरीदने के लिए ये एकदम सही समय रहेगा.

जुलाई
  • 8/13

जुलाई- इसी तरह सातवें महीने में 3 जुलाई, 4 जुलाई, 13 जुलाई, 25 जुलाई, 20 जुलाई, 22 जुलाई, 25 जुलाई, 26 जुलाई और 31 जुलाई सबसे शुभ तारीखें होंगी.

अगस्त
  • 9/13

अगस्त- इसके अलावा सातवें महीने में 6 अगस्त, 7 अगस्त, 8 अगस्त, 9 अगस्त, 12 अगस्त, 16 अगस्त, 20 अगस्त, 27 अगस्त और 28 अगस्त भी सबसे शुभ तारीखें हैं. इन तारीखों पर आप किसी भी तरह का शुभ कार्य कर सकते हैं.

Advertisement
सितंबर
  • 10/13

सितंबर- आठवें महीने में 2 सितंबर, 4 सितंबर, 8 सितंबर, 13 सितंबर, 14 सितंबर, 17 सितंबर, 19 सितंबर, 20 सितंबर, 22 सितंबर, 25 सितंबर, 26 सितंबर और 29 सितंबर भी शुभ कार्यों को निपटाने के लिए एकदम सही तारीख हैं.

Photo Credit: Reuters

अक्टूबर
  • 11/13

अक्टूबर- वहीं, अक्टूबर के महीने में 1 अक्टूबर, 9 अक्टूबर, 10 अक्टूबर, 12 अक्टूबर, 14 अक्टूबर, 15 अक्टूबर, 18 अक्टूबर, 21 अक्टूबर, 23 अक्टूबर, 25 अक्टूबर और 26 अक्टूबर सबसे शुभ तारीखें होंगी.

नवंबर
  • 12/13

नवंबर- साल के 11वें महीने में 2 नवंबर, 8 नवंबर, 10 नवंबर, 11 नवंबर, 12 नवंबर, 20 नवंबर, 22 नवंबर 23 नवंबर, 24 नवंबर और 26 नवंबर सबसे शुभ तारीख होंगी. शादी-विवाह के मामले में ये तिथियां सबसे शुभ रहेंगी.

Photo Credit: Reuters

fd
  • 13/13

दिसंबर- 2021 के आखिरी महीने में 4 दिसंबर, 5 दिसंबर, 10 दिसंबर, 13 दिसंबर, 15 दिसंबर, 18 दिसंबर, 19 दिसंबर, 22 दिसंबर, 25 दिसंबर और 31 दिसंबर सबसे शुभ दिन रहेंगे.

Advertisement
Advertisement