Karwa Chauth 2022: देशभर में सुहागिनों ने आज करवा चौथ का व्रत रखा और चांद देखकर व्रत खोला. राजधानी दिल्ली समेत गाजियाबाद नोएडा, लखनऊ, चंडीगढ़, भोपाल और नागपुर सहित देश के विभिन्न शहरों में सुहागिनों ने चंद्र दर्शन किए. हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को सुहागिन महिलाएं करवा चौथ पर निर्जला व्रत रखती हैं और चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही व्रत का पारण करती हैं. आइए तस्वीरों के माध्यम से देखते हैं कि देशभर में सुहागिनों ने कैसे करवा चौथ पर चांद देखकर व्रत खोला.
Photo: ANI
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुहागिनों ने चांद देखकर व्रत खोला. कई जगहों पर महिलाओं ने छननी में दिया रखकर चंद्र दर्शन किए. दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में भी सुहागिनों ने चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत खोला.
Photo: ANI
दिल्ली से सटे नोएडा में भी करवा चौथ की शाम शानदार नजारा देखा गया. कई जगहों पर सुहागिनों ने एकसाथ मिलकर चांद का दीदार किया और इस खूबसूरत लम्हे को कैमरों में कैद किया.
Photo: PTI
चंडीगढ़ में भी सुहागिनों ने चंद्र दर्शन के बाद पति के हाथ से पानी पीकर व्रत खोला. करवा चौथ पर व्रत का संकल्प लेने के बाद सुहागिनें पानी की एक बूंद तक गले के नीचे नहीं उतारती हैं.
Photo: ANI
चंडीगढ़ में कई जगहों पर बुजुर्ग महिलाएं नव-विवाहिताओं को करवा चौथ के रीति-रिवाज और पूजन विधि की सीख देती नजर आईं.
Photo: PTI
राजस्थान के जयपुर में भी सुहागिनों ने चांद को देखने के बाद विधिवत पूजा की और व्रत खोला.
Photo: PTI
पंजाब में भी सुहागिनों ने चांद के दीदार के बाद पति के हाथ से पानी पिया और व्रत खोला. पंजाब में चंद्र देव तय समय पर दिखाई दिए.
Photo: ANI
नागपुर में भी करवा चौथ का खूब उत्साह देखा गया. सुबह व्रत का संकल्प लेने के बाद महिलाओं ने जगह-जगह सामूहिक रूप से व्रत की कथा सुनी और रात को चांद देखने के बाद व्रत का पारण किया.
Photo: PTI
करवा चौथ का ऐसा ही उत्साह पटना में भी देखा गया. यहां भी शादीशुदा महिलाओं ने चांद देखने के बाद करवा चौथ की पूजा की और अपने पति के हाथ से पानी का घूंट पीकर व्रत खोला.
Photo: ANI