कोई कितना भी बहादुर क्यों ना हो लेकिन हर किसी को किसी ना किसी चीज से डर जरूर लगता है. यहां डर से मतलब भूत-प्रेत से नहीं बल्कि कई दूसरी चीजों से है जिसमें लोगों की भावनाएं भी शामिल हैं. राशि से जानते हैं कि किन लोगों को क्या चीज खोने का डर होता है और उनकी सबसे बड़ी कमजोरी क्या है.
मेष- मेष राशि वालों अपने किसी करीबी दोस्त को खोने का डर रहता है. इन लोगों को इस बात का एहसास नहीं होता है की उनकी कई हरकतों की वजह से उनके दोस्त नाराज हो जाते हैं. मेष राशि के लोग दोस्तों को खोना बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं. इन लोगों को हमेशा करीबी दोस्त खोने का पछतावा रहता है.
वृषभ- वृषभ राशि वालों को हर चीज में आराम चाहिए होता है और उन्हें लगता है कि पैसे के दम हर जरूरत पूरी की जा सकती है. इसलिए वृषभ राशि वालों को पैसों के नुकसान का डर हमेशा बना रहता है. अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर ये लोग हमेशा सतर्क रहते हैं और किसी को भी उधार देने से बचते हैं.
मिथुन- मिथुन राशि वालों को कोई भी निर्णय लेने में बहुत कठिनाई होती है. अपने दोहरे व्यक्तित्व की वजह से इन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. उन्हें इस बात का डर रहता है कि कहीं उनकी ये कमजोरी लोगों के सामने ना जाए और उनकी छवि खराब हो जाए.
कर्क- कर्क राशि वाले बड़े आरामतलबी होते हैं और उन्हें इस बात का डर रहता है कि कहीं उनसे उनका आराम ना छिन जाए. ये लोग ऐसी जगह जाने से घबराते हैं जहां वो शारीरिक या मानसिक रूप से फिट ना हो पाएं. कठिन परिस्थितियों का सामना करने से भी ये लोग घबराते हैं.
सिंह- सिंह राशि वाले लोग खुद को बाकी लोगों से बहुत ऊपर समझते हैं. ऐसे में जब कोई इन्हें नजरअंदाज करता है तो इन्हें बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता है. भीड़ से अलग अपनी पहचान बनाने के लिए ये पूरी मेहनत करते हैं लेकिन जब कोई इनको महत्व नहीं देता है तो इनका दिल टूट जाता है और ये इसी बात का सामना करने से डरते हैं.
कन्या- कन्या राशि वाले लोग हर चीज अपने नियंत्रण में रखना चाहते हैं. ये छोटी से छोटी चीज भी पूरे परफेक्शन के साथ करना चाहते हैं. ऐसे में थोड़ी भी अव्यवस्थित चीज इनको परेशान कर देती है. ये लोग अपनी व्यवस्थित की गई चीजों के खराब होने से डरते हैं.
तुला- तुला राशि वालों को अकेलेपन से बहुत डर लगता है. इस राशि के लिए थोड़ी देर के लिए भी अकेले नहीं रह पाते हैं. इन लोगों हंसी-मजाक करने वाले एक रोमांटिक पार्टनर की तलाश रहती है जो इनके अकेलेपन को दूर कर सके.
वृश्चिक- वृश्चिक राशि वाले लोग बहुत संवेदनशील होते हैं. ये लोग किसी के बहुत करीब जाने से डरते हैं. उनका दिल ना टूट जाए इसलिए वो अपनी भावनाओं का इजहार करने से घबराते हैं. इसके अलावा ये लोग रिश्ते में अपनी पहचान खोने से भी डरते हैं.
धनु- धनु राशि के ज्यादातर लोगों को क्लस्ट्रोफोबिया होता है जिसमें उन्हें किसी तंग जगह में बंद हो जाने का डर रहता है. इस राशि के लोगों को घूमना बहुत पसंद होता है और वो अपने घूमने-फिरने की आजादी में किसी भी तरह का दखल नहीं चाहते हैं. ये लोग भारीभरकम जिम्मदारी लेने से भी डरते हैं.
मकर- मकर राशि के लोग बहुत मेहनत से अपना काम करते हैं और उनका पूरा ध्यान अपने काम को आगे बढ़ाने में रहता है. इन लोगों को असफलता से बहुत डर लगता है. किसी काम में असफल होने से ये लोग बुरी तरह टूट जाते हैं और फिर जल्दी आगे बढ़ना नहीं चाहते हैं.
कुंभ- कुंभ राशि वालों को अपनी राय दूसरों के सामने रखने में डर लगता है. इस राशि के ज्यादातर लोगों में अपने विचार दूसरों के सामने रखने की हिम्मत नहीं होती है. इसकी वजह से वो कभी-कभी उन बातों पर भी अपनी रजामंदी दे देते हैं जिससे वो सहमत नहीं होते हैं.