ग्रहों के सेनापति मंगल ने आज वक्री अवस्था में मिथुन राशि में गोचर कर लिया है. मंगल अभी तक कर्क राशि में थे. मंगल 3 अप्रैल को पुन: कर्क राशि में वापसी करेंगे. ज्योतिष शास्त्र में मंगल ग्रह को ऊर्जा, साहस, शक्ति, पराक्रम, शौर्य, भूमि, और भाई का कारक माना जाता है. तो आइए जानते हैं कि मंगल का यह गोचर किन राशियों पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है.
मिथुन- धन के मोर्चे पर हानि हो सकती है. इस दौरान किसी भी क्षेत्र में निवेश नहीं करना चाहिए और न ही किसी को पैसा उधार देना चाहिए. पैसों के लेन-देन में की गई लापरवाही भारी पड़ सकती है.
कर्क- कर्क राशि के जातक दुर्घटनाओं से सावधान रहें. वाहन सावधानी से चलाना चाहिए. मशीनरी से जुड़े प्रत्येक कार्यों में सतर्कता बरतें. कोर्ट-कचहरी के मामले उलझ सकते हैं. संपत्ति से जुड़े मामले आपके लिए नुकसानदायक साबित होंगे.
धनु- नौकरी-व्यापार की स्थिति पहले से खराब हो सकती है. क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा. इसके अभाव में आप किसी बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं. उधार दिया हुआ पैसा डूब सकता है. किसी से कोई सहयोग नहीं मिलेगा.