scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म की ख़बरें

सूर्य को जल देते समय रखें इन बातों का ख्याल, बढ़ेगा मान-सम्मान

ऊर्जा1
  • 1/10

सारी सृष्टि को ऊर्जा और प्रकाश देने वाला सूर्य ही हैं. ज्योतिष में सूर्य को स्वास्थ्य, पिता, आत्मा का कारक माना जाता है. अगर कुंडली में सूर्य मजबूत होता है तो व्यक्ति को यश की प्राप्ति होती है. इसके अलावा कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का कारण भी सूर्य को माना जाता है.

Photo credit- pixabay

सूर्य2
  • 2/10

ऐसे में सूर्य को जल देने से जीवन से ज्यादातर समस्याओं से निजात मिल सकती है. यूं तो सूर्य को जल हर रोज दिया जाता है. लेकिन सूर्य को अर्घ्य देने के भी नियम होते हैं. अगर इन नियमों का पालन ना किया जाए तो आपको शुभ फल की प्राप्ति नहीं होती है. तो आइए जानते हैं पंडित शैलेंद्र पांडेय से कि सूर्य को जल देते समय किन नियमों का पालन किया जाना चाहिए और क्या सावधानी बरतनी चाहिए.

Photo credit- pixabay

सुबह जल्दी से जल्दी3
  • 3/10

शैलेंद्र पांडेय कहते हैं कि सुबह जल्दी से जल्दी अर्घ्य देने पर ही इसका लाभ हो सकता है. जब सूर्य की रौशनी तेज हो या चुभने लगे तब जल देने से कोई लाभ नहीं होता है. सूर्य को जल देने के बाद ऊं आदित्य नम: मंत्र या ऊं घृणि सूर्याय नमः मंत्र का जाप करने से विशेष लाभ होता है.

Advertisement
बिना स्नान4
  • 4/10

पंडित शैलेंद्र पांडेय के अनुसार, बिना स्नान किए सूर्य को कभी अर्घ्य नहीं देना चाहिए. अगर जल चढ़ाते के बाद इसके छींटे आपके पैरों पर पड़ते हैं तो इसमें कोई दोष नहीं होता है.

पिता और परिवार5
  • 5/10

ज्योतिष के अनुसार, सूर्य को पिता का कारक माना जाता है. इसलिए जो व्यक्ति सूर्य को अर्घ्य देते हैं, उन्हें अपने पिता और परिवार का विशेष सम्मान करना चाहिए.

Photo credit- pixabay

शिक्षा6
  • 6/10

अगर आप शिक्षा संबंधी या एकाग्रता को बढ़ाना चाहते हैं तो सूर्य को अर्घ्य देने वाले जल में नीला रंग मिलाएं. ऐसा करने से शुभ फल प्राप्त होंगे.

photo credit- pixabay

स्वास्थ्य और ऊर्जा7
  • 7/10

स्वास्थ्य और ऊर्जा के लिए सूर्य को अर्घ्य देने वाले जल में रोली या लाल चंदन मिलाकर जल चढ़ाएं. इसके अलावा, शीघ्र विवाह और सुखद वैवाहिक जीवन के लिए हल्दी मिलाकर जल चढ़ाएं.

 

काम में विजय प्राप्त8
  • 8/10

अगर आप किसी इंटरव्यू, परिक्षा या किसी काम में विजय प्राप्त करना चाहते हैं तो जल में लाल गुड़हल का फूल डालकर जल चढ़ाएं.

अक्षत मिलाकर जल चढ़ाएं9
  • 9/10

पितृ शांति और बाधा के निवारण के लिए जल में तिल और अक्षत मिलाकर जल चढ़ाएं.

 

Advertisement
तरीके का लाभ10
  • 10/10

अगर जीवन में हर तरीके का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो सूर्यदेव को सादा जल चढ़ाएं. जल चढ़ाने के बाद थोड़ा जल बचा लें. इसे अपने मस्तक, कंठ और दोनों भुजाओं पर लगाएं. इससे आपका सूर्य प्रबल होना शुरू हो जाएगा.

photo credit- getty images

 

Advertisement
Advertisement