scorecardresearch
 
Advertisement
धर्म की ख़बरें

घर में ये 7 पौधे भूलकर भी न लगाएं, माना जाता है अशुभ-हो जाएंगे कंगाल!

bad luck plants
  • 1/9

घर के आंगन या बगीचे की रौनक बढ़ाने वाले पौधे आपको कंगाल बना सकते हैं. ये पौधे भले ही वातावरण को शुद्ध रखने में मदद करते हैं, लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार इन पेड़-पौधों का संबन्ध आपके भाग्य और दुर्भाग्य से भी होता है! आपको बताते हैं ऐसे सात पौधों के बारे में जो देखने में बेहद खूबसूरत हैं, लेकिन घर में दुर्भाग्य लेकर आते हैं. (फोटो/Getty images)
 

bad luck plants
  • 2/9

ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र ने बताया कि वास्तु विज्ञान के अनुसार घर का निर्माण जीवन में सुख और सम्पन्नता लाता है. इसी प्रकार यदि आपके घर में पौधे वास्तु के अनुरूप नहीं हैं, तो ये आपके जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकते हैं. ज्योतिषाचार्य ने बताया कि आपको कौने से पौधे घर में रखने से बचना चाहिया...

bad luck plants
  • 3/9

1. कांटेदार पौधे (Cactus)
घर हो या कार्यालय कभी भी कांटेदार पौधे नहीं रखने चाहिए. गुलाब को छोड़कर आप कैक्टस, या अन्य आकर्षक दिखने वाले कांटेदार पौधों को रखने से बचें. (फोटो/Getty images)

Advertisement
bad luck plants
  • 4/9

2. बोनसाई (Bonsai)
आजकल बोनसाई पौधों का घर में रखने का चलन तेजी से बढ़ा है. माना जाता है कि बोनसाई को घर में रखने से सदस्यों की प्रगति में रूकावट आती है. प्रगति के रास्ते बंद हो जाते हैं. वहीं घर के अंदर लाल फूल वाले पौधों को भी रखने से बचना चाहिए. हालांकि इन्हें आप इन्हें खुली जगह या बगीचे में रख सकते हैं. (फोटो/Getty images)

bad luck plants
  • 5/9

3. इमली (Tamarind)
इमली का पेड़ भी देखने में बहुत आकर्षक होता है, लेकिन इसे घर में लगाने से बचना चाहिए. मान्यता के अनुसार इमली के पेड़ पर बुरी आत्माओं का वास होता है. इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखें, जहां ऐसे पेड़ हैं, वहां घर बनाने से बचें. (फोटो/Getty images)

bad luck plants
  • 6/9

4. मेहंदी (Myrtle)
मेहंदी के पेड़ तो अमूमन घरों में मिल ही जाते हैं, कारण है कि इनके पत्तों को घिसकर महिलाएं हाथों पर लगाने और बालों में भी लगाती हैं. हालांकि ये पेड़ लाभकारी औषधियों का खजाना कहा जाता है, लेकिन वास्तु के अनुसार ये पेड़ घर के लिए अशुभ है. (फोटो/Getty images)

bad luck plants
  • 7/9

5. सूखे पौधे (Dead plants)
मृत, मुरझाये या सूखे पौधे भी घर में कभी नहीं रखने चाहिये. ये भाग्य में बाधा डालते हैं. वहीं लोग अक्सर बुके को घर पर सजाकर छोड़ देते हैं, जिनके फूल सूख जाते हैं. इन्हें भी अपशकुन माना जाता है. (फोटो/Getty images)

bad luck plants
  • 8/9

6. कपास (Cotton)
कपास का पौधा, रेशमी कपास का पौधा और पलमायरा का पेड़ (एक प्रकार का ताड़ का पेड़) भी घर के आसपास लगाया जाए, तो इसे भी अशुभ माना जाता है. (फोटो/Getty images)

bad luck plants
  • 9/9

7. पॉटेड-पौधे (Potted-plants in North)
वहीं घर की दीवारों को आकर्षक बनाने के लिए कहीं भी गमलों को लटका देते हैं, लेकिन जान लीजिये छोटा हो या बड़ा, घर की उत्तर और पूर्व की दीवारों पर गमले वाले पौधे लगाने से बचें, ये भी अशुभ माना जाता है. (फोटो/Getty images)

Advertisement
Advertisement
Advertisement