घर की दीवारों पर लगी पेंटिंग्स भी घर की ऊर्जा को नियंत्रित करते हैं. पूर्व दिशा में सूर्योदय होने से इस दिशा में उगते हुए सूरज, सूर्यवंशी भगवान राम के दरबार, सूर्या नमस्कार करते चित्र या फिर प्रकृति से जुड़ी तस्वीर में से किसी एक को लगाने से घर की सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है, इससे घर के लोगों का स्वास्थ्य बेहतर होता है.
घर में उत्तर या पूर्व की दीवारों पर झरने, फल, फूल या हरे-भरे वृक्ष की तस्वीरें लगाने से घर परिवार के लोगों के जीवन में आर्थिक उन्नति होती है. इससे खुशियां बढ़ जाती हैं.
उत्तर दिशा को कुबेर की दिशा कहा गया है, इसीलिए धन वृद्धि के लिए इस दिशा में धन की देवी महालक्ष्मी और भगवान गणेश और रत्नों या आभूषणों, के चित्र लगा सकते हैं.
भार की वजह से पहाड़ों और चट्टानों के लैंडस्केप को दक्षिण और पश्चिम दिशा की दीवारों पर लगाने से मनोबल बढ़ता है.
घर के उत्तर दिशा, पूर्व दिशा और उत्तर-पूर्व दिशा में फैमिली फोटो लगानी चाहिए. ऐसा करने से घर के सदस्यों में मनमुटाव खत्म होकर उनके बीच प्रेम बना रहता है.
बच्चों के अध्ययन कक्ष में उत्तर या पूर्व दिशा में विद्या की देवी मां सरस्वती का चित्र लगाना चाहिए. इसी दिशा में मुख करके पढ़ने से पढ़ाई में रुचि जागृत होती है.