मेष- मेष राशि वालों को जीवन से जुड़ी किसी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. सीनियर का सहयोग प्राप्त होगा. मनचाहा लाभ मिलेगा. कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा. कारोबार को आगे बढ़ाने के अवसर प्राप्त होंगे. दांपत्य जीवन में भी खुशियां बनी रहेंगी.
वृष- वृषभ राशि वाले इस सप्ताह विवादों से बचें. लक्ष्यों से ना भटकें. इस सप्ताह अधिक धन खर्च हो सकता है. सेहत का सबसे ज्यादा ख्याल रखें.
मिथुन- यह सप्ताह सुख-समृद्धि और सफलता लिए हुए है. कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. प्रमोशन मिल सकता है. रोजगार के बेहतर अवसर प्राप्त होंगे.
कर्क- इस सप्ताह व्यापार में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. नौकरीपेशा लोगों को भी कार्यक्षेत्र में अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है. आय के मुकाबले खर्च की अधिकता बनी रहेगी. अपनी सेहत का भी विशेष ख्याल रखें.
सिंह- सप्ताह की शुरुआत में करियर और कारोबार में मनचाही सफलता प्राप्त हो सकती है. नौकरीपेशा लोगों की आय में बढ़ोतरी होगी. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा. कोई बड़ी उपलब्धि आपकी खुशियों और सम्मान को बढ़ाने वाली साबित होगी.
कन्या- यह सप्ताह मिलाजुला साबित होगा. सप्ताह की शुरुआत में कार्यक्षेत्र से जुड़ी कुछ समस्याएं आ सकती हैं. सेहत का विशेष ध्यान रखना होगा. आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है.
तुला- इस सप्ताह धन की प्राप्ति हो सकती है. दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा. धन के लेन-देन में विशेष सावधानी बरतें. नौकरीपेशा लोगों के जीवन में बड़े बदलाव के योग बनेंगे.
वृश्चिक- वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिला-जुला रहेगा. कार्यक्षेत्र में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. सफलता के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ेगा. शत्रु सक्रिय हो सकते हैं. आर्थिक नुकसान हो सकता है.
धनु- धनु राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह बहुत ही शुभकारी है. इस सप्ताह खर्च बढ़ने की संभावना है. हालांकि कमाई के मौके भी मिलेंगे और इससे आय में वृद्धि होगी.
मकर- मकर राशि के जातकों को इस सप्ताह लक्ष्यों पर फोकस रखना होगा. ज्यादा धन खर्च करना पड़ सकता है, जिसकी वजह से बजट थोड़ा गड़बड़ा सकता है. कार्यक्षेत्र में थोड़ी दिक्कतें आ सकती हैं.
कुंभ- यह सप्ताह करियर और कारोबार की दृष्टि से शुभ रहने वाला है. नौकरीपेशा लोगों के लिए यह सयम काफी अनुकूल रहने वाला होगा. कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है. दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा.