सपनों को लेकर दुनिया हमेशा से रोमांचित रही है. सपने दूसरी दुनिया की किसी खिड़की की तरह होते हैं. कुछ सपनों का अर्थ हमेशा छिपा नहीं रहता, जबकि ज्यादातर सपनों की व्याख्या बहुत तरीकों से की जा सकती है. सपने हमारी आत्मा को अभिव्यक्त करते हैं और हमारे व्यवहार के बारे में भी बहुत सी बातें बताते हैं.
Photo: Getty Images
मरे हुए लोगों के सपने- अक्सर मर चुके रिश्तेदार या दोस्त हमारे सपनों में आते हैं. ऐसा कहा जाता है मरे हुए लोग कभी जीवित लोगों से संपर्क नहीं कर सकते हैं. इसलिए मृत लोग हमसे नींद की अवस्था में संपर्क करते हैं, जब हमारी ज्यादातर इंद्रियां निष्क्रिय होती हैं.
Photo: Getty Images
मनोवैज्ञानिक कारण- अक्सर कुछ स्मृतियों के कारण भी मरे हुए लोग हमारे सपने में आते हैं. मृत लोगों का सपने में आना हमारे दुख या पश्चाताप की भावना को अभिव्यक्त करता है.
Photo: Getty Images
आध्यात्मिक कारक- ऊपर बताई गई बातों के अलावा, आध्यात्मिक कारणों से भी कोई मरा हुआ इंसान हमारे सपने में आ सकता है. कुछ लोगों की मौत समय से पहले हो जाती है और वे अपने जीवन की इच्छाओं को पूरा करने में असमर्थ हो जाते हैं. इसलिए वे सपने में आकर आपसे मदद की अपेक्षा रखते हैं.
Photo: Getty Images
कैसे समझें सपनों का संकेत- सबसे पहले ये जान लें कि मरे हुए लोगों का सपने में आना कोई चिंता की बात नहीं है. अगर कोई व्यक्ति आपके बेहद करीब था तो कभी-कभी उनका याद आना स्वाभाविक है. हालांकि, एक ही सपना बार-बार दिखना इस बात की ओर संकेत करता है कि मृतक व्यक्ति आपसे लगातार संपर्क करने की कोशिश कर रहा है.
Photo: Getty Images
असामयिक मौत- जो लोग बहुत ज्यादा बूढ़े हो जाते हैं या फिर वे किसी बीमारी का शिकार होते हैं, वो मृत्यु के लिए तैयार होते हैं और ऐसा होना स्वाभाविक है. हालांकि जिन लोगों की मौत अप्राकृतिक रूप से होती है- जैसे मर्डर या एक्सीडेंट, उन लोगों को आसानी से मुक्ति नहीं मिल पाती है. इसलिए ऐसे लोग सपने में आपसे संपर्क कर सकते हैं.
Photo: Getty Images
आप कैसे मदद कर सकते हैं- अक्सर मरे हुए लोग सपने में इसलिए दिखाई देते हैं, क्योंकि उनकी आत्मा जीवन और मृत्यु के चक्र से मुक्त नहीं हो पाती है. ऐसा होने पर हम उनकी मदद करने में असमर्थ हो सकते हैं.
Photo: Getty Images
इस तरह की दिक्कतों से बचने के लिए हमें किसी पंडित, पुजारी या धार्मिक कर्मकांड से जुड़े व्यक्ति विशेष से संपर्क करना चाहिए जो हमारे डर को कम करने में मदद कर सकता है.
सपने आना चिंता की बात नहीं- ज्यादातर मृत लोगों का सपने में आना चिंता की बात नहीं है. ज्यादातर मामलों में ऐसा होना इस बात का संकेत है कि मरने वाला व्यक्ति आपको याद कर रहा है या फिर आपके मन में उनकी स्मृतियां जिंदा हैं. यदि आपको इस प्रकार का कोई सपना दिखता है तो बस उन लोगों से सपने में मिलकर आगे बढ़ जाने के लिए आभार व्यक्त करना चाहिए.
Photo: Getty Images