2022 Worst Month: नए साल 2022 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. 31 दिसंबर की रात साल 2021 की विदाई के साथ ही नये साल का स्वागत किया जाएगा. सभी लोग नए साल में नई शुरूआत करना चाहते हैं, ताकि बीते साल की बुरी यादों को भुलाया जा सके. ग्रह नक्षत्रों के हिसाब से साल के कुछ महीने राशियों के लिए बहुत अनुकूल होते हैं, तो वहीं कुछ महीने ऐसे होते हैं जब हमें बहुत सावधान रहने की जरूरत होती है. ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र से जानते हैं कि साल 2022 में कौन से महीने आपके लिए अनलकी हो सकते है, जिसमें सावधान रहने की जरूरत है.
मेष (Aries): मेष राशि के जातकों के लिए साल 2022 का पहला महीना जनवरी चुनौतीपूर्ण रह सकता है, क्योंकि इस राशि के लिए सूर्य 9वें भाव में रहेगा. इसके अलावा मार्च और अप्रैल में भी कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
वृषभ (Taurus): वृष राशि के जातकों के लिए मई, अक्टूबर और दिसंबर का महीना शुभ नहीं रहेगा, क्योंकि सूर्य की चाल इन महीनों में इस राशि के जातकों के जीवन में उथल पुथल मचाएगी. खासकर इंडस्ट्री में कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. और इस माह आपको कोई निर्णय लेने में अधिक परेशानी होगी.
मिथुन (Gemini): जनवरी 2022 मिथुन राशि के ज्योतिषियों के लिए जनवरी का महीना मुश्किल भरा रहेगा. इसके अलावा फरवरी और नवंबर माह में भी इस राशि के जातकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है.
.
कर्क (Cancer): साल 2022 का दूसरा महीना फरवरी अधिक कठिन होगा. रिश्ते में रहने वालों को गलतफहमी के कारण जीवनसाथी के साथ समस्या का सामना करना पड़ सकता है. इसके अलावा जून और दिसंबर में भी इस राशि के जातक सावधानी से चलें.
सिंह (Leo): सिंह राशि के जातकों के लिए नए साल 2022 में जनवरी के अलावा मार्च और जुलाई का महीना कठिन रहेगा. छठे भाव में सूर्य के कारण मिथ्या आरोप लग सकते हैं. मान सम्मान में हानि होने की संभावना है.
कन्या (Virgo): कन्या राशि वालों के लिए छठे भाव का सूर्य फरवरी माह में अधिक खर्चा लेकर आएगा. इसके अलावा जुलाई और अगस्त माह में प्रगति न देख पाने से आप निराश रहेंगे. मान सम्मान में हानि होने की संभावना है.
तुला (Libra): मार्च महीने में छठे भाव का सूर्य नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग बना रहा है. इसके अलावा तुला राशि के जातकों के लिए मई और सितंबर का महीना भी आर्थिक परेशानियों से भरा रहेगा.
वृश्चिक (Scorpio): अप्रैल 2022 सबसे खराब महीना रहेगा. शादीशुदा लोगों का जीवन तनाव से भरा रह सकता है. अगर अविवाहित लोग अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं तो इसके लिए यह महीना अनुकूल नहीं है. इसके अलावा जून और अक्टूबर का महीना भी शुभ नहीं रहेगा.
धनु (Sagittarius): मई, जुलाई और नवंबर के तीन महीने धनु राशि के लिए खराब रहेंगे. भाग्य साथ नहीं देगा, साथ ही इस महीने के दौरान आप प्रेम जीवन या काम में निर्णय न ले पाने के कारण पीड़ित रहेंगे.
मकर (Capricorn): मकर राशि के जातकों के लिए जून का महीना सबसे अधिक खराब जाने वाला है. अष्टम भाव में सूर्य किसी अप्रत्याशित घटना के संकेत दे रहा है. अगस्त और दिसंबर का महीना भी अशुभ माना जा रहा है.
कुंभ (Aquarius): कुंभ राशि के लिए जुलाई 2022 किसी परीक्षा से कम नहीं होगा. जो लोग रिलेशनशिप या डेटिंग में हैं उनके लिए यह महीना मुश्किल भरा हो सकता है.
मीन (Pisces): मीन राशि राशि के जातकों के लिए फरवरी और अक्टूबर का महीना अनलकी रहेगा. आप निराश हुए बिना सकारात्मक होने के लिए संघर्ष करेंगे. हालांकि आपको लगेगा कि आप खो गए हैं, आपको धैर्य रखने की जरूरत है.