scorecardresearch
 

2022 Vastu Tips: सुख-समृद्धि रोकती हैं घर में लगी इस तरह की तस्वीरें, नए साल 2022 से पहले करें बाहर

2022 Vastu Shastra Decoration Tips: नया साल 2022 आने में अब कुछ ही दिन का समय रह गया है. ऐसे में नये साल के स्वागत के लिए लोग अपने घरों को भी नए तरीके से सजाते हैं. दीवारों पर लगी कई पुरानी तस्वीरों और चीजों को घर से बाहर कर दिया जाता है और नई तस्वीरों और चीजों से घर को सजाया जाता है. जब आप घर की सफाई करते हुए घर की पुरानी चीजों को बाहर करें, तो उन अशुभ तस्वीरों को भी हटा दें, जिनकी वजह से घर में नकारात्मकता हावी रहती है.

Advertisement
X
 2022 Vastu Decoration Tips
2022 Vastu Decoration Tips
स्टोरी हाइलाइट्स
  • युद्ध के रक्तरंजित दृश्य की तस्वीर हटाएं
  • धन वृद्धि के लिए लगाएं मां लक्ष्मी की तस्वीर

New Year 2022 Vastu Decoration: वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में लगाई गई तस्वीरें खास मायने रखती हैं. जिस भाव से ये तस्वीरें जुड़ी होती हैं, उसी तरह का प्रभाव घर में रहने वाले लोगों के जीवन पर पड़ता है. ऐसे में अक्सर लोग जाने अनजाने में ऐसी तस्वीरें घर में लगा देते हैं, जिनकी वजह से घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास रहता है. इसलिए नया साल 2022 आने से पहले अशुभ प्रभाव देने वाली इन तस्वीरों को घर से बाहर कर दें. वास्तु के अनुसार, जानें किस तरह की तस्वीरें घर में नहीं लगानी हैं और यदि ऐसी तस्वीरें घर में लगी हैं, तो इन्हें तुरंत ही बाहर कर दें... 

Advertisement

ये तस्वीरें कर दें घर से बाहर 
1- घर में यदि युद्ध के रक्तरंजित दृश्य की तस्वीर लगी हैं, तो नया साल आने से पहले ऐसी तस्वीरों को हटा दें.
2- सूखे पेड़ या पतझड़ वाली तस्वीरें भी घर से बाहर कर दें. इनसे घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है.
3- अवसाद फैलाने वाले दृश्य वाली तस्वीरें बिल्कुल नहीं होनी चाहिए. इनसे नकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न होने के साथ घर में वास्तु दोष होते हैं. 


इस तरह की लगाएं तस्वीरें
1- घर की पूर्व दिशा की दीवारों पर सूर्योदय यानी उगते हुए सूरज या सूर्यवंशी प्रभु श्री राम दरबार की तस्वीर लगानी चाहिए. इससे घर की सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है. साथ ही स्वास्थ्य भी बेहतर रहता है.
2- अगर आप रसोई घर में कोई तस्वीर या पेंटिंग लगाना चाहते हैं तो दक्षिण की दीवार पर लाल या नारंगी फलों और सब्ज़ियों की तस्वीरें लगा सकते हैं. इससे दक्षिण दिशा का वास्तु दोष खत्म होता है.
3- उत्तर दिशा को कुबेर की दिशा कहा गया है. धन वृद्धि के लिए इस दिशा में धन की देवी महालक्ष्मी और बुद्धि प्रदाता श्री गणेश जी एवं रत्नों या आभूषणों जैसी संपन्नता दर्शाने वाले चित्र लगाने चाहिए.
4- उत्तर दिशा की दीवार पर झरनों या पानी के स्त्रोत के वॉल पेपर लगाने से भी पैसे में वृद्धि होती है.
5- पहाड़ों और चट्टानों के लैंडस्केप को दक्षिण और पश्चिम दिशा की दीवारों पर लगाना मनोबल को बढ़ाता है. 
6- परिवार के सदस्यों की प्रसन्न मुद्रा में फैमिली फोटो घर की उत्तर दिशा, पूर्व दिशा और उत्तर-पूर्व दिशा में लगानी चाहिए.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement