पंचांग 06 फरवरी 2021: विक्रम संवत् 2077, परमदिचा व शाखा संवत् 1942, शर्वरी, पूर्णिमांत माघ और अमांत पौष है. हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, आज माघ कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि और दिन शनिवार है. कृष्ण पक्ष दशमी (क्षय तिथि) 06 फरवरी 08:13 AM से 07 फरवरी 06:26 AM तक है. सूर्य उपरांत मकर राशि और चन्द्रमा वृश्चिक राशी में संचार करेगा.
पंचांग में हम आपको शुभ मुहूर्त, राहु काल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय बता रहे हैं. इसके साथ ही अमृत काल और ग्रह नक्षत्र की चाल भी बताएंगे. किसी कार्य को करने से पहले आइए जानते हैं आज का पंचांग.
सूर्य और चंद्रमा का समय
शुभ काल
गण्डमूल नक्षत्र- 06 फरवरी 05:18 PM से 07 फरवरी 04:14 PM तक है. (ज्येष्ठ)