पंचांग 08 सितंबर 2020: आज आश्विन महीने की षष्ठी तिथि 00:02 बजे तक यानी 9 सितंबर तक है. सूर्य सिंह राशि में और चंद्र मेष राशि में 15:10 बजे तक है. इसके बाद चंद्र का प्रवेश वृषभ राशि में प्रवेश होगा. सूर्य का नक्षत्र पूर्वाफाल्गुनी है. अगर आप किसी शुभ कार्य को शुभ मुहूर्त में करना चाहते हैं तो दैनिक पंचांग के जरिए शुभ मुहूर्त जान सकते हैं. दैनिक पंचांग में हम आपको शुभ मुहूर्त, राहु काल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति बता रहे हैं. आइए जानते हैं आज का पंचांग.
आज 08 सितंबर 2020, षष्ठी श्राद्ध, त्रिपुष्कर योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, भद्रा और दिन मंगलवार है. 2077 विक्रम संवत् व षष्ठी तिथि 00:02 बजे तक यानी 9 सितंबर तक है. मास आश्विन है. चंद्र भरणी नक्षत्र में 8:26 बजे तक रहेंगे. उसके बाद कृत्तिका नक्षत्र में प्रवेश होगा.
विक्रम संवत् प्रमाथी 2077 व गुजराती संवत् 2086 विरोधकृत् है. सूर्य सिंह राशि में और चंद्र मेष राशि में 15:10 बजे तक है. सूर्य का नक्षत्र पूर्वाफाल्गुनी है. दक्षिणायन सूर्य है. दिनमान 12:31:32 और रात्रिमन 11:28:57 है.
आज अभिजीत मुहूर्त- 11:53 बजे से 12:43 बजे तक है.
त्रिपुष्कर योग- 9 सितंबर तक 00:02 बजे से 9 सितंबर 6:03 बजे तक है.
सर्वार्थ सिद्धि योग- 8:26 बजे से 9 सितंबर 6:03 बजे तक है.
रवि योग- 8:26 बजे से 9 सितंबर 6:03 बजे तक है.
विजय मुहूर्त- 14:24 बजे से 15:14 बजे तक है.
राहु काल- 15:26 बजे से 17:00 बजे तक है.
हानि योग -13:52 बजे से 15:26 बजे तक है.
सूर्योदय सुबह 6:03 बजे पर और सूर्यास्त शाम 18:34 बजे तक है.