scorecardresearch
 

Akshaya Tritiya 2022: अक्षय तृतीया पर बन रहे 3 राजयोग, जानें खरीदारी का शुभ समय और चौघड़िया मुहूर्त

Akshaya Tritiya 2022: अक्षय तृतीया पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. ऐसी भी मान्यताएं हैं कि अक्षय तृतीया के दिन भगवान परशुराम का जन्म हुआ था. हालांकि, इस साल यह पर्व ज्यादा खास होने वाला है. अक्षय तृतीया पर खरीदारी के लिए अबूझ मुहूर्त के साथ तीन राजयोग भी बन रहे हैं.

Advertisement
X
Akshaya Tritiya 2022: अक्षय तृतीया पर बन रहे 3 राजयोग, जानें खरीदारी का शुभ समय और चौघड़िया मुहूर्त
Akshaya Tritiya 2022: अक्षय तृतीया पर बन रहे 3 राजयोग, जानें खरीदारी का शुभ समय और चौघड़िया मुहूर्त
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अक्षय तृतीया पर इस साल बन रहे 3 राजयोग
  • शुभ मुहूर्त में खरीद लाएं ये चीजें

Akshaya Tritiya 2022: अक्षय तृतीया का त्योहार हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. ऐसी भी मान्यताएं हैं कि अक्षय तृतीया के दिन भगवान परशुराम का जन्म हुआ था. हालांकि, इस साल यह पर्व ज्यादा खास होने वाला है. अक्षय तृतीया पर खरीदारी के लिए अबूझ मुहूर्त के साथ तीन राजयोग भी बन रहे हैं. अक्षय तृतीया इस साल मंगलवार, 3 मई को मनाई जाएगी.

Advertisement

अक्षय तृतीया का महत्व (Akshay Tritiya 2022 Significance)
हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन शुभ कार्य, दान-पुण्य, स्नान, पूजा और तपस्या करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. इस दिन सोने-चांदी के आभूषण खरीदने की भी परंपरा है. इस दिन सोना-चांदी खरीदकर घर लाने से मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है. इसके अलावा, आप वाहन या मकान जैसी चीजों की भी खरीदारी कर सकते हैं.

अक्षय तृतीया पर तीन राजयोग (Akshay Tritiya 2022 Rajyog)
इस दिन सुखों के प्रदाता शुक्र अपनी उच्च की राशि मीन में रहकर मालव्य राजयोग का निर्माण करेंगे. वहीं, गुरु के मीन राशि में होने से हंस राजयोग और शनि के अपने घर में होने से शश राजयोग बनेगा. अक्षय तृतीया पर ग्रहों की ऐसी स्थिति बहुत शुभ मानी जा रही है. ऐसे अबूझ मुहूर्त में आप किसी भी समय मांगलिक कार्य कर सकते हैं. सोना, चांदी, घर, जमीन, दुकान, वाहन या प्रॉपर्टी की खरीदारी कर सकते हैं.

Advertisement

अक्षय तृतीया के शुभ मुहूर्त (Akshay Tritiya 2022 Shubh Muhurt)
पूजा के लिए शुभ मुहूर्त- सुबह 05 बजकर 39 मिनट से दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक.
सोना-चांदी खरीदने का शुभ मुहूर्त- सुबह 05 बजकर 39 मिनट से अगले दिन सुबह 05 बजकर 38 मिनट तक

चौघड़िया मुहूर्त (Akshay Tritiya 2022 Chaugharia Muhurt)
प्रात:काल के लिए मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत)- सुबह 08 बजकर 59 मिनट से दोपहर 01 बजकर 58 मिनट तक
दोपहर के लिए मुहूर्त (शुभ)- दोपहर 03 बजकर 38 मिनट से शाम 05 बजकर 18 मिनट तक
शाम के लिए मुहूर्त (लाभ)- रात 08 बजकर 18 मिनट से रात 09 बजकर 38 मिनट तक
रात का मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर)- रात 10 बजकर 58 मिनट से देर रात 02 बजकर 58 मिनट तक

 

Advertisement
Advertisement