Arthik rashifal December 2022: साल 2022 का आखिरी महीना दिसंबर शुरू होने वाला है. आर्थिक मोर्चे पर दिसंबर का महीना कई राशि के जातकों के लिए शुभ रहेगा. जबकि कुछ जातकों को आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. ज्योतिषियों के अनुसार, इस महीने मेष, मिथुन, सिंह, कन्या, तुला और मकर राशि के जातक खर्चों से परेशान हो सकते हैं. आइए जानते हैं कि दिसंबर का महीना आर्थिक दृष्टिकोण से सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा.
मेष- साल के आखिरी महीने दिसंबर में आपके खर्चे आपकी आर्थिक स्थिति की कमर तोड़ सकते हैं. आपको एक अच्छा बजट प्लान करके चलना होगा, ताकि किसी भी तरह की आर्थिक चुनौती का सामना ना करना पड़े. महीने का पहला सप्ताह ज्यादा परेशानी जनक हो सकता है. उसके बाद धीरे-धीरे सुधार होना शुरू हो जाएगा.
वृष- आपके खर्चों में अचानक से तेजी आएगी. दिसंबर में आपको अचानक से आर्थिक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए अपने धन का निवेश सोच समझ कर करें. बढ़िया तो यही होगा कि इस महीने कोई बड़ा निवेश करने से बचें क्योंकि उसके डूब जाने की संभावना अधिक रहेगी.
मिथुन- एक तरफ से तो आपके पास आमदनी के माध्यम प्राप्त होंगे, लेकिन दूसरी तरफ खर्चे भी बेतहाशा होंगे. शनि देव का अष्टम भाव में होना खर्चों में बढ़ोतरी का मुख्य कारण बनेगा. इसकी वजह से आपकी मानसिक चिंताएं भी बढ़ेंगी और आपको अपनी आर्थिक स्थिति की चिंता सताने लगेगी.
कर्क- इस महीने आपके लिए अच्छी आर्थिक स्थिति के योग बनेंगे. आपके पास प्रचुर मात्रा में धन आने लगेगा. दूसरे भाव के स्वामी सूर्य के पंचम भाव में बैठने से धन की स्थिति प्रबल होगी. सरकारी क्षेत्र से भी लाभ के योग बनेंगे. यदि आप सही तरीके से अपने धन का निवेश करेंगे तो बैंक-बैलेंस भी आसानी से बढ़ा सकेंगे.
सिंह- आपके खर्चों में अधिकता रहेगी और महीने की शुरूआत से ही खर्चे बढ़े चढ़े रहेंगे. इसकी वजह से आपको थोड़ा ध्यान देना पड़ेगा, क्योंकि आमदनी चाहे कितनी भी क्यों न हो, यदि खर्चे अधिक होंगे तो आप धन को बचा पाने में सक्षम नहीं हो पाएंगे. नतीजन आपकी आर्थिक स्थिति डांवाडोल होने लगेगी.
कन्या- आर्थिक दृष्टिकोण से ज्यादा अनुकूल नहीं हैं. धन संचय करने में आपको सफलता नहीं मिलेगी. आपके खर्चे अधिक रहेंगे. अष्टम भाव में राहु व्यर्थ के खर्चे कराने में भी सक्षम है, इसलिए आपको थोड़ा सोच समझकर चलना चाहिए. इस महीने बजट बनाकर प्लानिंग से खर्च करें.
तुला- आपके खर्चों में तेजी बनी रहेगी और आप बेतहाशा खर्च के कारण थोड़े परेशान हो सकते हैं. कुछ धार्मिक कामों और कुछ महत्वपूर्ण कामों पर भी आपका धन खर्च होगा, लेकिन कुछ व्यर्थ के खर्चे भी आपको परेशान करेंगे. इसकी वजह से आपकी आर्थिक स्थिति डांवाडोल हो सकती है.
वृश्चिक- आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी और आप धन प्राप्ति के लिए सही निर्णय ले पाने में सक्षम होंगे. आपका कोई भी काम धन की कमी के कारण नहीं रुकेगा. आप यदि व्यापार करते हैं तो व्यापार में अच्छा धन प्राप्त होगा. आपके प्रयास सफल होंगे जिससे आर्थिक स्थिति में बढ़ोतरी दिखाई देगी.
धनु- शुरुआत में खर्चे बढ़त पर रहेंगे, लेकिन बुध और शुक्र का गोचर बदलने के बाद खर्चों में कमी आने लगेगी और जब 16 दिसंबर को सूर्य देव प्रथम भाव में आ जाएंगे तो खर्च लगभग कम हो जाएंगे और आपकी अच्छी होने से आपकी आर्थिक स्थिति बढ़िया रहेगी.
मकर- आपकी आमदनी में गजब की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बना देगी. लेकिन शुक्र के द्वादश भाव में चले जाने से खर्चों में बढ़ोतरी शुरु हो जाएगी और आमदनी में कुछ कमी होगी. हालांकि सूर्य के धनु राशि में गोचर करते ही आपके आर्थिक हालात सुधरने लगेंगे.
कुंभ- आमदनी में बढ़ोतरी के योग हैं. धीरे-धीरे आपकी आमदनी बढ़नी शुरू हो जाएगी. खर्चे भले ही रहें, लेकिन आमदनी बढ़ने से आप को सुकून मिलेगा. 16 तारीख को जब सूर्य भी एकादश भाव में आएंगे तो आपकी आर्थिक स्थिति में तेजी से उछाल आएगा. आप आर्थिक तौर पर मजबूती हासिल कर पाएंगे. मंगल ग्रह की दृष्टि भी एकादश भाव पर होने से आपको प्रॉपर्टी से भी धन प्राप्त हो सकता है.
मीन- आपके सभी काम बनेंगे और धन की कोई कमी नहीं होगी. नियमित आमदनी होने से आपका हाथ भरा रहेगा और आर्थिक चुनौती परेशान नहीं करेंगी. खर्चों और कर्जों पर भी नियंत्रण रहेगा. धन संचय कर पाने में सक्षम रहेंगे.