scorecardresearch
 

'बाबा वेंगा' की एक और भविष्यवाणी होगी सच? रूस को लेकर कही थी ये बात

बाबा वेंगा (Baba vanga) दुनिया भर में अपनी भविष्यवाणियों के लिए फेमस थीं. उनकी कई भविष्यवाणियां सच साबित हुई थीं, लेकिन कई बार गलत भी साबित हुई. मरने से पहले वे रूस के लिए एक भविष्यवाणी करके गई थीं, जो कि अब सच होती दिख रही है.

Advertisement
X
 (Image Credit: FB Fan Page & Getty Images)
(Image Credit: FB Fan Page & Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बाबा वेंगा ने सन् 5079 तक की भविष्यवाणी की थीं
  • बाबा वेंगा आंखों से देख नहीं सकती थीं
  • रूस के लिए भविष्यवाणी करके गई थीं

कई ऐसे लोग जो भविष्यवाणी पर विश्वास करते हैं और काफी लोग ऐसे भी हैं, जो इन सब चीजों पर विश्वास नहीं करते. दुनिया में एक से बढ़कर एक भविष्यवक्ता हुए हैं, जिन्हें उनकी भविष्यवाणियों के कारण दुनिया भर में जाना गया और वहीं कुछ लोगों की भविष्यवाणी पर लोगों ने विश्वास नहीं किया. दुनिया के सबसे फेमस भविष्यवक्ताओं की बात की जाए तो सबसे पहले हर किसी की जुबान पर एक ही नाम आता है, वो है 'बाबा वेंगा' (Baba vanga)

Advertisement

बाबा वेंगा ने काफी सारी भविष्यवाणियां की हैं, जिनमें से काफी सारी सच साबित हुई हैं. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक बाबा वेंगा ने रूस को लेकर जो भविष्यवाणी की थी, वो सच होती दिख रही है. 

क्या भविष्यवाणी की थी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बाबा वेंगा ने भविष्वाणी की थी, रूस 'दुनिया का स्वामी' बन जाएगा, यूरोप बंजर हो जाएगा और फिर कोई रूस को नहीं रोक पाएगा. सब कुछ बर्फ की तरह पिघल जाएगा और बस जो रह जाएगा, वो होगी व्लादिमीर पुतिन और रूस की शान. कोई  भी रूस के आगे नहीं आएगा और वह दुनिया पर राज करेगा. 

बताया जाता है कि बाबा वेंगा मरने से पहले सन्  5079 तक की भविष्यवाणियां करके गई थीं. कुछ रिपोर्ट्स बताती हैं कि उनकी भविष्यवाणियां 85 प्रतिशत तक सच हुई हैं. 

कौन हैं बाबा वेंगा (who is baba venga)

Advertisement

अपनी भविष्यवाणियों के लिए फेमस बाबा वेंगा के बारे में बताया जाता है कि उनका जन्म 1911 में हुई था और मात्र 12 साल की उम्र में ही उनकी आंखों की रोशनी चली गई थी. बुल्गारिया की रहने वाली बाबा वेंगा फकीर थीं. 

उनके लिए कहा जाता है कि उनकी काफी सारी भविष्यवाणियां सच साबित हुईं, तो काफी सारी गलत भी साबित हुईं. उनकी मौत 1996 में हो चुकी है. वे ये सारी भविष्यवाणियों कहीं लिखकर नहीं गई थीं, बल्कि अपने अनुयायियों को बताकर गई थीं. 

बाबा वेंगा की फेमस भविष्यवाणियां (Baba venga famous prediction)

रिपोर्ट के मुताबिक, बाबा वेंगा ने 2004 में सुनामी आने की भविष्यवाणी की थी, जो कि सच साबित हुई. इसके बाद उन्होंने 2021 के लिए भविष्यवाणी की थी कि टिड्डियों का दल दुनिया भर में खेतों पर हमला करेगा. और आपको याद होगा भारत में टिड्डियों के हमले से 2021 में काफी फसलें बर्बाद हुई थीं.

ये भी कहा था कि यूएसए (USA) के 44 वें प्रेसिडेंट अश्वेत होंगे, लेकिन वे वहां के आखिरी प्रेसिडेंट होंगे. हालांकि 44 वें प्रेसिडेंट अश्वेत थे. लेकिन वे आखिरी प्रेसिडेंट नहीं थे. उनकी ये भविष्यवाणी 50 प्रतिशत सही निकली थी. 

Advertisement
Advertisement