scorecardresearch
 

Bada Mangal 2022: ज्येष्ठ माह का दूसरा बड़ा मंगल आज, भूलकर भी ना करें ये 4 काम

ज्येष्ठ माह का दूसरा बड़ा मंगल 24 मई को है. ज्येष्ठ मास में हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन हनुमान की पूजा-अर्चना से जीवन के तमाम कष्ट दूर हो जाते हैं. इसे बुढ़वा मंगल के नाम से भी जाना जाता है. ज्योतिषियों के मुताबिक, बड़े मंगल पर 5 गलतियां करना बड़ा ही अशुभ माना जाता है.

Advertisement
X
Bada Mangal 2022: 24 मई को ज्येष्ठ मास का दूसरा बड़ा मंगल, इस दिन भूलकर भी ना करें ये 4 काम
Bada Mangal 2022: 24 मई को ज्येष्ठ मास का दूसरा बड़ा मंगल, इस दिन भूलकर भी ना करें ये 4 काम
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ज्येष्ठ मास का दूसरा बड़ा मंगलवार आज
  • बड़े मंगल पर भूलकर भी नहीं करने चाहिए ये 4 काम

ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल कहा जाता है. इस साल ज्येष्ठ में कुल पांच बड़े मंगल पड़ रहे हैं. इस साल का दूसरा बड़ा मंगल 24 मई यानी आज है. ज्येष्ठ मास में हनुमान जी की पूजा का विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन हनुमान की पूजा-अर्चना से जीवन के तमाम कष्ट दूर हो जाते हैं. इसे बुढ़वा मंगल के नाम से भी जाना जाता है. ज्योतिषियों के मुताबिक, बड़े मंगल पर 5 गलतियां करना बड़ा ही अशुभ होता है.

Advertisement

1. बड़े मंगल के दिन रुपया-पैसा उधार देने से बचना चाहिए. ऐसा कहा जाता है कि बड़े मंगल के दिन उधार में दिया धन बड़ी मुश्किल से वापस आता है. साथ ही लोगों को आर्थिक मोर्चे पर मुश्किलों को सामना करना पड़ता है. 

2. बड़े मंगलवार पर उत्तर दिशा में दिशाशूल रहने से इस दिशा में यात्रा करना अशुभ माना जाता है. इस दिन पश्चिम दिशा में यात्रा करने से भी बचना चाहिए. यदि इस दिशा में यात्रा करना बहुत ही आवश्यक है तो यात्रा पर जाने से पहले गुड़ अवश्य खाएं.

3. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, बड़े मंगल के दिन शुक्र और शनि ग्रह से संबंधित रंग के वस्त्र पहनने से बचना चाहिए. साथ ही क्रोध करने या किसी व्यक्ति को अपशब्द भी नहीं कहने चाहिए.

4. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, बड़े मंगल पर नमक, अंडा या मांस-मदिरा के सेवन की मनाही होती है. ऐसा करने से हनुमान जी नाराज होते हैं और जीवन में कई बाधाएं आती हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement