scorecardresearch
 

'वहां REEL नहीं, रियल...', प्रयागराज महाकुंभ के IIT बाबा, मोनालिसा और वायरल साध्वी पर क्या बोले बाबा बागेश्वर?

प्रयागराज महाकुंभ की शुरुआत से सही साध्वी के भेष में सामने आई हर्षा रिछारिया, आईआईटीयन बाबा अभय सिंह समेत इंदौर की रहने वाले 'मोनालिसा' के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. लगातार वायरल हो रहे दो तीन लोगों को लेकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Advertisement
X
बागेश्वरधाम धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री. (फाइल फोटो)
बागेश्वरधाम धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री. (फाइल फोटो)

प्रयागराज महाकुंभ में चर्चा का केंद्र बिंदु बनी मोनालिसा, हर्षा रिछारिया, IIT बाबा पर मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वरधाम धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बयान सामने आया है.

Advertisement

छतरपुर में पत्रकारों से बात करते हुए धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, ''महाकुंभ वायरल का विषय नहीं है. यह हमें उचित नहीं लगता. हम इसके खिलाफ हैं. महाकुंभ वायरल का विषय नहीं, बल्कि आस्था का विषय है. संस्कृति का कुंभ है. महाकुंभ कल्चर को समझने का विषय है.

हमने पहले ही कहा कि रील नहीं रियल के लिए कुंभ में जाना चाहिए. वहां भी जो दो-तीन चीज चल रही हैं, उससे कहीं न कहीं मुख्य मुद्दे से महाकुंभ भटक रहा है. चाहे वह किसी बच्ची के खिलाफ कहा जा रहा हो, चाहे किसी व्यक्ति के खिलाफ कहा जा रहा हो या उसके पक्ष में या उसके बारे में...'' 

बाबा बागेश्वर ने ये भी कहा, ''महाकुंभ में विचार विमर्श इस बात पर होना चाहिए कि सनातन कैसे बचेगा? हिंदुत्व कैसे जागेगा? हिंदू राष्ट्र कैसे बनेगा और जो हिंदू नहीं हैं, उनकी घर वापसी कैसे कराई जाए?' देखें Video:- 

Advertisement

दरअसल, महाकुंभ में माला बेचने वाली इंदौर की मोनालिसा नाम की लड़की अपनी खूबसूरत आंखों की वजह से वायरल हो रही है. प्रयागराज पहुंचे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर्स साध्वी के भेष में सामने आई मॉडल हर्षा रिछारिया और आईआईटीयन बाबा अभय सिंह के वीडियो वायरल कर रहे हैं. लगातार वायरल हो रहे दो तीन लोगों को लेकर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement