scorecardresearch
 

Buddha Purnima 2022: बुद्ध के घर छोड़ने के बाद पत्नी यशोधरा का क्या हुआ, दोनों दोबारा मिले थे?

Buddha Purnima 2022: शादी के 13 साल बाद जब यशोधरा ने अपनी इकलौती संतान को जन्म दिया तब सिद्धार्थ शाही जीवन त्यागने का फैसला कर चुके थे. उन्होंने अपने बेटे का नाम राहुल रखा था जिसका मतलब होता है 'बाधा'. दरअसल राजा सिद्धार्थ को लगा कि उनकी यह संतान उन्हें पत्नी के साथ बंधे रहने के लिए मजबूर कर सकती है और उनके आत्मज्ञान की खोज में बाधा डाल सकती है.

Advertisement
X
क्या हुआ राजकुमारी यशोधरा का जिन्हें बुद्ध ने त्याग दिया था?
क्या हुआ राजकुमारी यशोधरा का जिन्हें बुद्ध ने त्याग दिया था?
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बुद्ध के त्यागे जाने के बाद राजकुमारी यशोधरा का हुआ ये हाल
  • पुत्र राहुल के साथ अकेले ऐसी बिताई जिंदगी

Buddha Purnima 2022: इक्ष्वाकु के वंशज और कोलिय वंश के राजा सुप्पाबुद्ध और रानी पामिता की बेटी यशोधरा सुंदरता और करुणा की मूरत थी. दूसरी तरफ, शाक्य वंश के राजा शुद्धोधन और महारानी मायादेवी भी लुम्बिनी वन में एक संतान को जन्म दे चुके थे, जिसका नाम सिद्धार्थ पड़ा और जिसे बाद में दुनिया ने महात्मा बुद्ध के नाम से जाना.

Advertisement

यशोधरा-सिद्धार्थ का विवाह
ऐसा कहा जाता है कि जब रानी मायादेवी ने सिद्धार्थ को गर्भ में धारण किया था, तब उन्हें छह दांतों वाले एक सफेद हाथी के गर्भ में प्रवेश करने का सपना आया था. उस दौर में कोलिय और शाक्य वंश से मेल खाने वाला कोई तीसरा शाही परिवार नहीं था. इसलिए इन दोनों वंशों के बीच ही शादी-विवाह होने की परंपरा थी. यही कारण है कि आगे चलकर यशोधरा का विवाह अपनी ही बुआ के बेटे राजा सिद्धार्थ से हुआ.

यशोधरा का विवाह जब राजा सिद्धार्थ से हुआ, तब दोनों की उम्र 16 साल थी. यशोधरा अपने पति के कामकाज और उनके मन की उलझनों का पूरा ख्याल रखती थीं. जब भी राजा सिद्धार्थ आम आदमी के दुखों और वास्तविकता का पता लगाने कहीं बाहर जाते तो यशोधरा हमेशा उनके साथ रहतीं. लोगों की चिंताओं को लेकर दोनों आपस में चर्चा भी करते थे.

Advertisement

सिद्धार्थ का शाही जीवन त्यागने का फैसला
यशोधरा को कई मौकों पर सिद्धार्थ के संन्यासी जीवन अपनाने को लेकर चेतावनी मिल चुकी थी. यहां तक कि यशोधरा के पिता ने उन्हें सिद्धार्थ के शाही जीवन त्यागने और सांसारिक सुखों को छोड़ने को लेकर आगाह किया था. यशोधरा भी अपने पति के संन्यासी जीवन के प्रति उत्सुकता को पहचान गई थीं. सिद्धार्थ को डर सताता था कि दूसरे लोगों की तरह वह भी एक दिन मानव जीवन की समस्याओं जैसे- बीमारियों, बुढ़ापा और मृत्यु का शिकार हो जाएंगे.

जब यशोधरा ने दिया इकलौती संतान को जन्म
शादी के 13 साल बाद जब यशोधरा ने अपनी इकलौती संतान को जन्म दिया, तब सिद्धार्थ शाही जीवन त्यागने का फैसला कर चुके थे. उन्होंने अपने बेटे का नाम राहुल रखा था. दरअसल, राजा सिद्धार्थ को लगा कि उनकी यह संतान उन्हें पत्नी के साथ बंधे रहने के लिए मजबूर कर सकती है और उनके आत्मज्ञान की खोज में बाधा डाल सकती है.

आत्मज्ञान की खोज में निकल पड़े सिद्धार्थ
जब यशोधरा को पता चला कि उनके पति शाही और पारिवारिक जीवन को त्यागकर आत्मज्ञान की खोज में निकल पड़े हैं तो वह हैरान रह गईं. हालांकि, इस दुख को बर्दाश्त करने के लिए उन्होंने खुद को तैयार कर लिया था और एक बहादुर महिला बनकर पति के फैसले को स्वीकार किया. जो लोग यशोधरा को दया की दृष्टि से देखते, उन्हें यशोधरा का एक ही जवाब होता, 'हमें जीवन में कुछ बड़ा हासिल करने के लिए छोटी-छोटी चीजों का त्याग करना पड़ता है.' छह वर्षों के दौरान जब सिद्धार्थ यशोधरा के पास नहीं थे, तब उन्हें पति के शाही लिबास छोड़ने और दिन में एक बार भोजन करने जैसी बातों का पता चलता रहता.

Advertisement

भिक्षुणी की तरह बिताया जीवन
इस दौरान यशोधरा ने भी शाही पोशाक, गहने और महंगी चीजों का त्याग कर दिया था. वह एक एक सादे-पीले लिबास में रहने लगीं. वह महल में अपना शाही कमरा छोड़कर बगीचे में एक छोटी सी झोपड़ डालकर रहने लगीं. यहां उनके साथ उनका बेटा राहुल भी रहता था. वो ना सिर्फ फर्श पर सोती थी, बल्कि दिन में एक ही पहर खाना खाती थीं. इस दौरान वह हमेशा अपने बेटे को पिता के जीवन और शिक्षाओं से सीख लेने को कहती थीं.

गौतम बुद्ध की वापसी
यशोधरा ये बात अच्छी तरह जानती थीं कि बुद्ध बनने के बाद सिद्धार्थ की एक पति और पिता के रूप में कभी वापसी नहीं होगी. और ना ही वो एक राजा के रूप में वापस लौटेंगे. लेकिन उन्हें पता था कि एक दिन वो वापस जरूर लौटेंगे और वो दिन जल्दी ही आ गया. राजा शुद्धोदन के कहने पर गौतम बुद्ध अपने 100 साधु-संतों के साथ एक दिन फिर यहां आए. सिद्धार्थ के माता-पिता अपने बेटे की पोशाक और हाथ में भिक्षा का कटोरा देखकर बेहद हैरान थे.

गौतम बुद्ध से यशोधरा की मुलाकात
सबकी उम्मीदों के विपरीत यशोधरा अपने पति का अभिवादन करने महल के द्वार पर नहीं आईं. वह जानती थीं कि अब तक सिद्धार्थ को भी उसके बलिदानों के बारे में पता चल गया होगा. इसलिए उसने अपनी झोपड़ी में ही उसका इंतजार किया. जब गौतम बुद्ध उसके पास आए तो ये देख सब हैरान रह गए. यशोधरा ने उनका अभिवादन किया और उन्हें गले से लगाने का आग्रह किया.

Advertisement

भिक्षुणी बनकर बिताया जीवन
इसके बाद वह पुत्र राहुल को उनके पास उत्तराधिकार के लिए लेकर गई. गौतम बुद्ध उन दोनों को अपने साथ आत्म-साक्षात्कार के मार्ग पर ले गए. जल्दी ही यशोधरा भी साधु-संतों की टोली में शामिल हो गईं और मोक्ष पाने की दिशा में आगे बढ़ गईं. कहा जाता है कि इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए वह एक भिक्षुणी बन चुकी थीं.

 

Advertisement
Advertisement